जिन्हें सिविल अस्पताल आनी में प्राथमिक उपचार दिया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल गाड़ी के चालक वेद राम को रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
मृतक की पहचान जीवानन्द ( 44 वर्ष ) पुत्र राजेन्द्र प्रकाश गांव फदेड़ का निवासी था।
आज प्रात लगभग 8:00 बजे के आसपास एक बोलेरो एच पी 08 1245 जो की अटाल से फेडीज की और आ रही थी तथा अटाल से 1 किलोमीटर दूर लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस को मौका पर मृतक के पैर से ठोकर लगने का निशान पाया गया।
डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टिप्पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही आनी पुलिस मौके पर पहुंची
कार्यकारी थाना प्रभारी रमेश राणा ने दुर्घटना कि पुष्टि की है तथा कहा कि दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है,
देर रात करीब अढ़ाई बजे एचपी13 -6134 नंबर की गाड़ी जाठिया देवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई व लुढ़ककर 100 मीटर नीचे लुढ़क गई!
सूचना के मुताबिक फोरलेन के निर्माण में जुटी एरिफ कंपनी के जेनरेटर में आग लगने से जबरदस्त धुएं का गुबार आसमान में नजर आया
जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस तुरन्त मौके की ओर रवाना हो गयी ।
जिन्हें आनी के सिविल असप्ताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएमसी रामपुर रेफेर कर दिया गया है।
इस बस दुर्घटना में जिला शिमला के गेहा की 65 वर्षीय सोमा देवी की मृत्यु हो गई।