रीना भारद्वाज भाजपा मंडल सचिव के अलावा एक कर्मठ समाजसेवी, योग शिक्षिका और भाजपा आईटी सैल की महिला प्रभारी भी हैं, वे अपनी पारिवारिक जिम्मेबारियों से समय निकालकर क्षेत्रवासियों की मदद कर लिए सदैव तत्पर रहती है।रीना भारद्वाज महिला सशक्तिकरण का भी एक प्रखर उदाहरण है ।