अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं से असफलता से निरूत्साहित हुए बिना लगातार समर्पित प्रयास जारी रखने का आह्वान किया ।
शिविर के समापन अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शाखा पाल भनोट ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र बांटे।
ग्राम पंचायत चाखड़ में 1349 मतदाता हैं। इनमें 697 पुरूष तथा 652 महिला मतदाता हैं। ग्राम पंचायत संघोई में 556 पुरूषों तथा 548 महिलाओं के साथ कुल 1104 मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, प्रदूषण प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपने मोबाइल के डिजीलाॅकर में सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने बताया ये ऐप भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और किसी भी चेकिंग के समय प्रयोग किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हरिपुर में लगभग 1188 मतदाता हैं जिनमें से 597 पुरूष तथा 591 महिलाएं हैं।
ग्राम पंचायत बायला में लगभग 734 मतदाता हैं। जिनमें से 374 महिलाएं तथा 360 पुरूष हैं। ग्राम पंचायत भोगपुर में लगभग 1441 मतदाता हैं। जिनमें से 754 महिलाएं तथा 687 पुरूष हैं। ग्राम पंचायत बैरछा में लगभग 1301 मतदाता हैं। जिनमें से 654 महिलाएं तथा 647 पुरूष हैं।
उन्होंने कहा कि सोलन जिला में द्वितीय चरण में 82 ग्राम पंचायतों में मतदान सम्पन्न हुआ।
एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा कि हालिया वर्षों में उपभोक्ताओं की अच्छी घरेलू स्वच्छता संबंधी जरूरत, बढ़ती आय और शहरीकरण के साथ-साथ उत्पादों की पहुंच में वृद्धि के कारण होम-केयर श्रेणी काफी विकसित हुई है।
इस सड़क के न बनने से क्षेत्र के दर्जनों गाँव सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से महरूम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुल योजना आकार अनुसूचित जाति उप-योजना और जनजातीय उप-योजना में निर्धारित अनुपात में संलग्न हो।