केसी चमन ने कहा कि 17 जनवरी, 2021 को विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत खनलग, दानोघाट, समोग, भूमति, कुंहर, बागा (करोग), दाड़ला, क्यारड़, पलानियां, साई, बसंतपुर, चम्यावल, धुुंधन, ग्याणा, हनुमान बड़ोग, मान, सारमा, सरयांज तथा सेवड़ा चण्डी में मतदान होगा।
राष्ट्रीय टैस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा छठीं एवं नवीं कक्षा के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, 2021 ( AISSEE-2021 ) का संचालन करेगा।
विद्यार्थी परिषद ने कई वर्ष पहले ही यह आशंका जताई थी की प्रदेश में शिक्षा का निजीकरण और व्यापारी करण आने वाले समय में शिक्षा को बेचने का कार्य भी कर सकता है इसलिए इन पर नजर रखना बहुत आवश्यक है।
कक्षा 6वीं के लिए 29 दिसंबर तक जबकि कक्षा 9वीं के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी वर्ष 2020-21 में जिला मण्डी में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह में सत्र 2021-22 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं ।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि कीे 18 दिसंबर सायं 5 बजे बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आवेदन आॅनलाइन ही करें, आॅफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की बैबसाइट www.navodaya.gov.in एवं www.navodaya.gov.in/nvs/school/BILASPUR/en/home/index.html पर 29 दिसम्बर तक किया जा सकता है।
बैठक में प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने जानकारी दी कि पाठशाला में कक्षा छठी से आठवीं की एफ ए -3 तथा सेकंड टर्म असेसमेंट में शत प्रतिशत छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा दी तथा उत्तरपुस्तिकाएं पाठशाला में जमा करवा दी हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, पांचवी कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी 6वीं कक्षा में प्रवेश करने का अवसर है।
जिला के पंचायत भवनों में भी पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर जारी प्रतीक चिन्ह ‘थामे पग पग प्रगति की डोर-चला हिमाचल शिखर की ओर’ का भी दीवार पर चित्र अंकित किया जाए।
अर्चिता कश्यप का चयन लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी, हरीश ठाकुर का चयन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, राहुल ठाकुर का चयन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला, सचिन ठाकुर का चयन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए हुआ।
उन्होंने बताया कि समितियों द्वारा हर वार्ड तथा पंचायतों में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों तथा सह-रूग्णता वाले लोगों की पहचान करके सूची तैयार की जाएगी, जिसके उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से उनकी रेंडम सैंपलिंग की जाएगी।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। परीक्षा 13 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।