Friday, March 29, 2024
Follow us on
-
देश

एन एस एस लेडी कॉर्डिनेटर वेद प्रिया जम्बाल के अखल प्रयास से खुशबू ठाकुर भाग लेगी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड में

-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | January 13, 2020 08:32 PM
 
 
आनी,
कहते है दीया खुद जलकर दूसरों को रोशनी देता है, ठीक उसी तरह  आध्यपक का जीवन भी कुछ ऐसा होता है। इसकी मिसाल राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी की छात्रा खुशबू ठाकुर को हमीरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड ले जाना एनएसएस कॉर्डिनेटर वेद प्रिया जम्वाल ने कर दिखया।यह सफर बड़ा चुनोती भरा रहा क्योंकि प्रदेश में शीत लहर के चलते सात व आठ जनवरी को भारी वर्फवारी हो गई थी । जिसके  कारण आनी से हमीरपुर जाने के लिए सारे रास्ते बन्द हो गए। प्रबक्ता वेद प्रिया जम्बाल के अखल प्रयास के कारण खुशबू ठाकुर को कड़ी मुश्क़त  करनी पड़ी कहीं पैदल चल कहीं वर्फ़ की फिसलन होने के बाद सही समय पर प्री गणतंत्र दिवस की ट्रेनिंग कैम्प तक पहुंचाया । जिसके फलस्वरुप एन एस एस वाॅलंटियर खुशबू ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड के लिए हुआ। राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड हमीरपुर में परेड का हिसा बनने के बाद खुशबू परेड के साथ- साथ एन एस एस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी अपनी भूमिका निभाएगी। एन एस एस वाॅलंटियर खुशबू ठाकुर को  आदर्श  जमा दो विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने बधाई दी और एन एस एस लेडी कोऑर्डिनेटर प्रवक्ता वेद प्रिया जम्बाल के चुनोती भरे प्रयासों की सराहना की। इससे पूर्व खुशबू ठाकुर ने अपना  बहेतर प्रदर्शन एन एस एस  के चार दिवसीय मेगा कैम्प चडीहार जिला कांगड़ा में दिखया। खुशबू ठाकुर का हमीरपुर स्तिथ ब्याड स्कूल में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद आगामी 26 जनवरी को  शिमला में होने वाले  राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा बनेगी। । आदर्श विद्यालय आनी के समस्त परिवार व आदर्श विद्यालय आनी क़ी समस्त विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने खुशबू ठाकुर को बधाई दी व प्रबक्ता वेद प्रिया जम्बाल के प्रयासों की सराहना की। जैसे ही विद्यालय प्रशासन के पास चयन की सूचना पहुंची तो बधाइयों व शुभकामनाएं का सिलसिला शुरू हुआ। प्रबक्ता वेद प्रिया जम्बाल का मानना है कि छात्रहित के विकास के लिए उनका प्रयास आगे भी इसी तरह बना रहेगा,सफर जरूर चुनोती भरा रहा पर उससे बढ़कर छात्रों को उस प्लेटफॉर्म तक पहुंचना है जहां से उनकी प्रतिभा का विकास हो सके। इसकी सूचना आदर्श विद्यालय के शिक्षक टी सी शर्मा ने दी ।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और देश खबरें
Breaking: मंडी से कंगना रनौत और कांगड़ा से डॉ राजीव भारद्वाज होंगे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी Delhi CM अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार, उनके घर से किया गया गिरफ्तार. कांग्रेस के बागी विधायकों की अगली सुनवाई दूसरे सप्ताह में होगी सुनवाई हमीरपुर से अनुराग ठाकुर शिमला से सुरेश कश्यप को मिला टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का पुंग तक नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे : नंदा रामपुर एचपीएस (412 मेगावाट) में सुरक्षा सप्ताह समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित संजीव रंजन ओझा देखेंगे DGP संजय कुंडू का कार्यभार. जेपी नड्डा से मिले हर्ष महाजन राजेंद्र राणा ने हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष से दिया इस्तीफा एनजेएचपीएस झाकड़ी में 53वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
-
-
Total Visitor : 1,63,85,631
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy