गोहर,
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की अगुवाई में 23 अगस्त 2020 रविवार दोपहर 12 :00 बजे नई शिक्षा नीति को लेकर एक परिचर्चा होने जा रही है, यह जानकारी हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने दी । उन्होंने बताया कि आन-लाइन होने वाले कार्यक्रम में शिक्षामंत्री गोविन्द ठाकुर जी बतौर मुख्यातिथी उपस्थित रहेंगे ।जबकि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 जे0 पी0 सिंघल जी मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा नीति को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे ।आन-लाइन बैठक में हिमाचल प्रदेश से 500 शिक्षक भाग लेंगे । उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में जुङने का आह्वान किया ।