आनी,
वीनस पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निथर के छात्रा अर्चिता कश्यप, हरीश ठाकुर, सचिन ठाकुर, राहुल ठाकुर के एमबीबीएस में चयन विद्यालयों को गौरवान्वित किया
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीनस पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निथर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन। वीनस पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा अर्चिता कश्यप सुपुत्री श्री प्रेम कश्यप, हरीश ठाकुर पुत्र हरि सिंह ठाकुर, सचिन ठाकुर पुत्र मीना सिंह ठाकुर,राहुल ठाकुर पुत्र कुमत राम का चयन एमबीबीएस में हुआ।
अर्चिता कश्यप का चयन लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी, हरीश ठाकुर का चयन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, राहुल ठाकुर का चयन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला, सचिन ठाकुर का चयन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए हुआ। विद्यालयों से इससे पूर्व एक दर्जन से भी ज्यादा विद्यार्थियों का चयन एमबीबीएस, इंजीनियरिंग तथा पैरामेडिकल में हो चुका है। यह पहली बार है कि जब विद्यालय से एक साथ 4 विद्यार्थियों का चयन एमबीबीएस के लिए हुआ। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक श्री सुरेश ठाकुर तथा प्रधानाचार्य बब्लेश ठाकुर ने बच्चों को बधाई दी । सभी छात्रों ने अपने चयन पर स्कूल के स्कूल के प्रबंधक महोदय तथा प्रधानाचार्य के साथ साथ सभी अध्यापकों जिनमें भीम सुख चौहान, गुरजीत सिंह ठाकुर, कृपाल, सनी वर्मा, कविता ठाकुर, संदीपना चौहान, पूजा कटोच, अंजना ठाकुर, रूपा, रमेश, अनुराधा, अर्चना का आभार व्यक्त किया। सभी अध्यापकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अध्यापकों ने अपने इसी उत्कृष्ट कार्य को दोहराने का संकल्प लिया।