Saturday, November 23, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठितरोटरी रॉयल सोलन ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन को एयर गद्दे (Air mattress) दान किए*लोक निर्माण मंत्री ने 4.75 करोड़ रूपये  की लागत से सैंज खड्ड में निर्मित बसंतपुर-कहलवी-नड़ूखर-घराटनाला पेयजल योजना का शुभारंभ कर लोगों को किया समर्पितउपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण,जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला 6 दिसम्बर को कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही राज्य सरकारः मुख्यमंत्रीजीवन में जोखिम उठाएं और समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेंः राज्यपालअग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में समिति गठित
-
हिमाचल

जाईका : सोने का उपहार देने वाला अधिकारी अब महिला के साथ अश्लील छेड़छाड़ के मामले में आरोपित हुआ 

-
रजनीश शर्मा । | November 23, 2024 04:33 PM
 
 
 हमीरपुर
 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को कथित तौर पर सोने का उपहार भेंट करने के दौरान उनसे फटकार खाने वाला हमीरपुर स्थित जाइका से वित्त पोषित हिमाचल फसल विविधीकरण परियोजना का एक बड़ा अधिकारी अब नए विवाद में फंस गया है। नया विवाद मंडी जिले में स्थित परियोजना के एक उपमंडल स्तरीय कार्यालय में तैनात अधिकारी पर लगे महिला के साथ अश्लील छेड़छाड़ के मामले में वाज़िब कार्रवाई न करने को लेकर है। इस महिला अधिकारी ने राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों को भी इस मामले में शिकायत पत्र भेजा है। साथ ही राज्य महिला आयोग और राज्य उच्च न्यायालय से भी मामले में दखल देकर न्याय की गुहार लगाई है।
 
पुलिस में मामला दर्ज 
 
पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें जाइका परियोजना के एक बड़े अफसर को सोने के उपहार के मामले में सीएम से डांट पड़ने की घटना का जिक्र था। सूत्रों ने बताया कि मंडी जिले की एक महिला अधिकारी ने अपने परियोजना में ही तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन इसके बाद विभाग की ओर से एक एन्टी सेक्सुअल हर्रेसमेन्ट कमेटी का गठन किया गया। 
 
यह है सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी 
 
सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी का अध्यक्ष परियोजना की ही वरिष्ठ महिला अधिकारी सोनल गुप्ता को बनाया गया। मंडी जिले की वरिष्ठ वकील अलक नंदा हांडा को इस कमेटी में स्वतंत्र सदस्य के रूप में एनजीओ से लिया गया है। यह मामला सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते का है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि शिकायत के बाद गठित कमेटी ने 17 सितंबर को अपना काम शुरू किया। कमेटी ने परियोजना के प्रदेश मुख्यालय हमीरपुर में तैनात इस बड़े अधिकारी को पीड़िता की शिकायत के बाद आग्रह भेजा कि आरोपित अधिकारी को बाहर तब्दील किया जाए क्योंकि इससे जांच प्रभावित नहीं होगी। इस पर इस बड़े अधिकारी ने 24 सितंबर अपने लेवल पर आरोपी अफसर को वहां से बाहर शिफ्ट करने के बजाए पीड़िता के सुपीरियर आफिस और जिला मुख्यालय में तैनात कर दिया। पीड़िता ने इस पर भी 30 सितंबर को आपत्ति की कि आरोपी अधिकारी का तबादला या समायोजन हमीरपुर स्थित स्टेट हेड क्वाटर के इसी बड़े अधिकारी ने गलत तरीके से मामले को दबाने की नीयत से ही जिला मुख्यालय में किया है और यह उसे न्याय मिलने की राह में बाधक कदम है। इसके बाद राज्य मुख्यालय के इस विवादित अधिकारी ने पीड़िता की एक नहीं सुनी। पीड़िता ने राज्य हाईकोर्ट और दूसरी एजेंसियों को लिखे पत्र में कहा है कि इसके बाद उसे मामले को रफा दफा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए पीड़िता ने कृषि विभाग के अफसरों, प्रोजेक्ट के अफसरों और कुछ राजनीतिक लोगों का जिक्र किया है। 
 
पीड़िता ने हाईकोर्ट को भेजी मेल
 
सूत्रों ने बताया कि हमीरपुर में तैनात इस विवादित अधिकारी को इसके बाद सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी ने भी कई बार पत्र लिखे लेकिन इसने जिला मुख्यालय में तब्दील किये गए आरोपी अधिकारी को लगभग एक महीने से ज्यादा समय तक बदलने के लिए राज्य सरकार को संस्तुति नहीं की। इस बीच पीड़िता ने जब पत्र लिखा तो अधिकारी ने फिर भी राज्य सरकार को आरोपी को जिला मुख्यालय से बदलने के लिए काफी समय गुजार दिया। पीड़िता ने हाईकोर्ट को लिखी मेल में इस मामले जांच की मांग की है।उसने कहा है कि सरकार भी जांच करवाएं कि आखिर इस मामले को जैसे हमीरपुर स्थित मुखयालय में तैनात एक बड़े अधिकारी ने दबाने के लिए उनकी और कमेटी तक की आवाज नहीं सुनी और लंबे समय तक मामले को लटकाए रखा और अपनी इच्छा से सुपीरियर आफिस यानी जिला मुख्यालय के दफतर में आरोपी को तैनात कर दिया, उनके इस कदम से इस दरमियाँ उसे न्याय मिलने की सम्भावनाये कमजोर हुई हैं।
 
 
क्या कहते हैं मंडी स्थित परियोजना के जिला प्रबंधक हेमराज वर्मा
उन्होंने माना कि पहले स्टेट के आफिस के आर्डर से आरोपी को उनके जिला आफिस में तैनाती दी गयी थी। इसी को लेकर उन्होंने व कमेटी ने अलग अलग रिमाइंडर के रूप में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया था। पीड़िता का छुटियों का भी मामला था। स्टेट आफिस में लंबित था। मगर अभी कुछ दिन पहले पीड़िता ने सरकार को शिकायत की थी। उसके बाद इस मामले में अब राज्य सरकार के दखल के बाद आरोपी अधिकारी का तबादला दो दिन पहले बाहर कर दिया है। पीड़िता ने दोबारा जॉइन कर लिया है। उसकी पहले की छुट्टी भी अब मंजूर कर ली है। कमेटी जांच कर रही है। तय समय में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी।
 
 
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठित रोटरी रॉयल सोलन ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन को एयर गद्दे (Air mattress) दान किए *लोक निर्माण मंत्री ने 4.75 करोड़ रूपये  की लागत से सैंज खड्ड में निर्मित बसंतपुर-कहलवी-नड़ूखर-घराटनाला पेयजल योजना का शुभारंभ कर लोगों को किया समर्पित उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण, जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला 6 दिसम्बर को कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही राज्य सरकारः मुख्यमंत्री जीवन में जोखिम उठाएं और समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेंः राज्यपाल अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में समिति गठित  विदित चौधरी व चेतन चौहान 24 नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर शिमला आ रहें है। एसजीपीसी बोर्ड के चुनावों के लिए पात्र मतदाता 15 दिसम्बर तक कर सकते हैं पंजीकरण
-
-
Total Visitor : 1,69,08,718
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy