बिलासपुर
आदेशक गृह रक्षा पांचवी वाहिनी बिलासपुर कुशल चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि
हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा संगठन कर 62वीं स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 6 दिसम्बर को ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में मनाया जा रहा है, जिसमें गृह रक्षा 5वीं वाहिनी बिलासपुर के पुरुष गृह रक्षक महिला गृह रक्षक तथा गृह रक्षक बैंड भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि सामान्य परिस्थियों व आपातकाल के समय गृह रक्षकों का लोगों की जान माल की सुरक्षा व सहायता में अहम योगदान रहता है। इसके साथ-2 गृह रक्षक वर्ष भर पुलिस प्रशासन के साथ कानून व्यवस्था, यातायात डियुटी, महत्वपुर्ण स्थानों की सुरक्षा, मन्दिर की सुरक्षा, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व चुनाव कर्तव्य इत्यादि में गृह रक्षकों का महत्वपुर्ण योगदान रहता है। उन्होंने बताया कि आपात काल की स्थिति में गृह रक्षा संगठन के जवान जिला प्रशासन के साथ मिलकर अहम योगदान देते है व आगजनी घटना के दौरान भी अग्निशमन कर्मचारियों के साथ इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के गृह रक्षकों को वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र, अग्रिम प्रशिक्षण केन्द्र, संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान सरपीण के साथ-साथ विशेष रूप से प्रशिक्षण एन०डी०आर०एफ० व एनसीडीसी कॉलेज नागपुर में भी प्रशिक्षित किया जाता है। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा भी समय-2 पर कैप्सूल कोर्स चलाकर गृह रक्षकों को आपात स्थिति से निपटने हेतू तैयार किया जाता है व नए उपकरणों के लिए समय-2 पर सहयोग किया जाता है।
गृह रक्षकों के काम की निपुणता को देखते हुए इन्हें कई बार पुरस्कृत किया गया है जिला बिलासपुर को अब तक सराहनीय कार्य व विशिष्ट सेवा के लिए 5 राष्ट्रपति पदक, 5 डी०सी०सी०डी डिस्क, 2 जीवन रक्षक पदक से समानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सराहनीय कार्य व विशिष्ट सेवा के लिए 2 पदाधिकारियों का नाम घोषित कर दिया गया है।
इनमें बैंड डिस्प्ले एवं बैंड प्रतियोगिता, मार्च पास्ट, आपदा प्रबन्धन से सम्वन्धित प्रदर्शन व उपकरणों की प्रदर्शनी, अग्निशमन के ऐतिहासिक वाहनों की प्रदर्शनी और अन्य गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।