हिमाचल
आनी के शमेशा में भालू ने नोची महिला सिर , बाजू व पीठ पर हमला बोलकर किया जख्मी आनी अस्पताल में उपचाराधीन
-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | December 11, 2024 05:41 PM
आनी:-
आनी खंड की बखानाओ पंचायत के शमेशा में बुधवार प्रातः स्थानीय निवासी जय देवी (55) पत्नी झाबे राम पर दो भालुओं ने अचानक हमला बोलकर जख्मी कर दिया । जिसे उपचार के लिए फ़ौरन नागरिक चिकित्सालय आनी में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के बाद जख्मी महिला की हालत में थोड़ा सुधार आ गया है
जानकारी मुताबिक बुधबार सुबह आनी के शमेशा गाँव की निवासी जय देवी (55) जब प्रातः पांच बजे अपने कमरे से अंधेरे में बाहर शौचालय की ओर जा रही थी तो एकाएक भालुओं ने हमला बोलकर उन्हें सिर , बाजू और पीठ पर अपने नुकीले नाखूनों से बुरी तरह जख्मी कर डाला
महिला के चीखने चिल्लाने पर भालू वहाँ से भाग खड़े हुए और तभी परिवारजन व गांववासी फ़ौरन वहाँ पहुंचे और जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के लिए फ़ौरन आनी अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाया, जहाँ उपचार के बाद, उनकी हालत में सुधार आ गया है।
इस घटना के बाद गाँववासी खौफ में है । खासकर स्कूली बच्चों और छोटे बच्चों को डर सता रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इन खूंखार जंगली जानवरों को पकड़ने की मांग की है ताकि ग्रामीण महफूज रह सके। वहीं वन मंडल अधिकारी चमन रॉय ने बताया कि भालू को पकड़ने के लिए गाँव के आसपास जल्द पिंजरा लगाया जायेगा।
-
-