राजस्थान,
हिंदी दिवस पर साहित्य अर्पण दुबई और साहित्य सागर जयपुर के तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 14 सितंबर 2023को काव्यगोष्टि का भव्य आयोजन आ.महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में जयपुर की प्रख्यात कवियत्री नम्रता शर्मा जी के निवास झोटवाड़ा जयपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें कवि सोहन प्रकाश सोहन, राव शिव राज पाल, कन्हैया लाल भ्रमर, सतेंद्र मोहन,कर्नाटका इकाई अध्यक्ष विनीता लवानिया,निशा झा,मीता जोशी,राजेश्वरी देवी, सुभाष शर्मा नम्रता शर्मा ललिता सिंह भोला आदि ने अपनी रचनाओं से स्रोताओं का मन मोह लिया संचालन डॉ शिवदत्त शर्मा शिव का रहा कार्यक्रम के अंत मे सभी साहित्यकार गीतकारों को सम्मानपत्र देकर सम्मनित किया गया। पुनः फिर कभी मिलने की आशाओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।