Saturday, December 21, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में आंतर-इकाई फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़*नुक्कड नाटक, गीत-सगींत के माध्यम से लोगों को किया जागरूकजंगली मुर्गा प्रकरण में सीएम त्रुटि को सुधारने के बजाय नारे लगवा और केस दर्ज करवा रहे है : कंवरसांस्कृतिक दलों ने बताया राजस्व लोक अदालतों का महत्वमहिलाओं के लिए विधान से समाधान के तहत विधिक जागरूकता शिविर आयोजितकलाकारों ने गांव द्रड्डा और भन्नौता में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से करवाया अवगत उपायुक्त ने सराज विधानसभा क्षेत्र में राजस्व कार्यालयों व राजकीय संस्थानों का किया औचक निरीक्षणअमर नयन शर्मा बने प्रदेश भाजपा समर्थक मंच के अध्यक्ष’
-
हिमाचल
नुक्कड नाटक, गीत-सगींत के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

जंगली मुर्गा प्रकरण में सीएम त्रुटि को सुधारने के बजाय नारे लगवा और केस दर्ज करवा रहे है : कंवर

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की अपनी कार्यप्रणाली के कारण जो फजीहत पूरे प्रदेश में हो रही है उससे बचने का जो काम कर रही है, जो बचने के प्रयास कर रही हैं और जो जो हथकंडे अपनाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से निंदनीय है। 

सांस्कृतिक दलों ने बताया राजस्व लोक अदालतों का महत्व

कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में पहली बार तहसील और उप-तहसील स्तर पर विशेष राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इंतकाल, तकसीम, निशानदेही और दुरूस्ती आदि मामलों का निपटारा किया जा रहा है।

महिलाओं के लिए विधान से समाधान के तहत विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला को किसी भी ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है जो जानबूझकर लगातार अभ्रद इशारे या शारीरिक बल द्वारा उस पर हमला करता है या उसका शील भंग करने प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मामलों में विधि सम्मत कार्रवाई करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं।

कलाकारों ने गांव द्रड्डा और भन्नौता में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से करवाया अवगत 

कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्गों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उपस्थित जन-जन को नशा निवारण के विषय में भी जागरूक किया गया।

अमर नयन शर्मा बने प्रदेश भाजपा समर्थक मंच के अध्यक्ष’

उन्हें भाजपा समर्थक मंच के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर जगह जगह से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

 मेडिकल मोबाइल वैन को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पावर प्रोजेक्ट चमेरा-2 द्वारा सीएसआर के तहत प्रदान की गई है मेडिकल मोबाइल वैन 
 
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को पैरा सर्जिकल तकनीक व पंचकर्मा का दिया गया प्रशिक्षण

जिला आयुष अधिकारी मंडी डॉ0 राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिला मंडी के सभी चिकित्सा अधिकारियों को सर्जिकल तकनीक तथा पंचकर्मा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

कड़ाके की ठंड में अब  अलाव का सहारा ले रहे ग्रामीण

सुबह होते ही ग्रामीण क्षेत्र कोहरे की चादर से ढक जा रहे है।  लोग ठंड से बचने के लिए सुबह शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मीडिया की आज़ादी पर हमले से कांग्रेस सरकार की तानाशाही मानसिकता उजागर: राजेंद्र राणा

राजेंद्र राणा ने कहा, "आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने सेंसरशिप लगाकर मीडिया की आवाज़ दबाने की जो कोशिश की थी, उसका खामियाज़ा उन्हें चुनावों में भुगतना पड़ा था। अब हिमाचल में कांग्रेस सरकार उसी तर्ज पर मीडिया पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है।"

पिता के सौ साल पुराने घर को हेरिटेज लुक दे रही है ललिता जसवाल
ललिता जसवाल ने बताया कि उनके पिता शूरवीर सिंह समाजसेवी रहे हैं। उन्हीं के कदमों पर चलते हुए आज वह भी समाजसेवा में जुटी हुई है। श्रेष्ठा कुमारी मेमोरियल ट्रस्ट बिरडी  बलोह 16 अक्टूबर 1989 से समाज के जरूरतमंदों लोगों की मदद कर रहा है।
 
हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा तीन रचनाकारों को सम्मान की घोषणा : डॉ. हेमराज कौशिक को जीवन उपलब्धि सम्मान और जगदीश बाली तथा डॉ.सत्यनारायण स्नेही को हिमालय सृजन सम्मान।

शिमला जिले के सुदूर गांव आहर में वर्ष 1971 में जन्में जगदीश बाली समान रूप से हिंदी और अंग्रेजी में लिखते हैं और जानेमाने कवि, आलोचक, कॉलमनिस्ट और मोटीवेटर हैं। "चल चला चल" इनकी पहली हिंदी की बेस्ट सेलर पुस्तक रही है।

मंगला तथा राजनगर  में अपना विद्यालय  योजना के तहत विद्यार्थियों के साथ किया संवाद 11 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया ने किया ऊना का दौरा अप्पर पंडोह व मझवाड़ में लोगों को बताई गई प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन रिसर्च में यंग लीडर: शूलिनी यूनिवर्सिटी ने हासिल किया 140 का एच-इंडेक्स हमीरपुर में की गई जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित भारत के सामरिक, आर्थिक और सामाजिक हितों के विरुद्ध कोई रिपोर्ट जारी करना कांग्रेस का षड्यंत्र : नंदा न्यायलयों में मामलों के त्वरित निपटारे के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला जारी 45 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत सहकारी बैंकों में बड़ा घोटाला: राजेंद्र राणा ने केंद्रीय एजेंसियों से जांच की उठाई मांग शिक्षा में गुणवत्ता व एक समान शिक्षा सुख सरकार का लक्ष्य : डॉ पुष्पेंद्र वर्मा सुजानपुर विधायक का 5 महीने का कार्यकाल सफल व सराहनीय कार्यकाल है : उदय कुमार भिड़ा में मिल रहा उच्च क्वालिटी का डीजल और पेट्रोल, ऑक्टेन रेटिंग, डेंसिटी और उत्सर्जन में सबसे बेहतर पूरे देश में किसान आंदोलन पर, हिमाचल में कल्याण सुनिश्चित कर रही सरकार: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने ‘नशा मुक्त इंदौरा’ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना मुख्यमंत्री 15 दिसम्बर को सोलन ज़िला के प्रवास पर प्रदेश में प्रत्येक वर्ग का विकास हो रहा है - रोहित ठाकुर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की संभावना तलाशें अधिकारीः मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री ने "इन द एक्सप्लोरेशन ऑफ लाइफ: व्हाई वी लाई" पुस्तक का किया विमोचन* मुख्यमंत्री 15 दिसम्बर को सोलन ज़िला के प्रवास पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई है विशेष प्रचार अभियान 16 दिसम्बर से कार्यक्रम के दौरान श्री अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन द्वारा राजभाषा गृहपत्र‍िका ‘’हिमसंवाद’’ के तृतीय अंक का विमोचन भी किया गया।  देव संस्कृति एवं संस्कारों का संरक्षण आवश्यक : शिक्षा मंत्री पंचकुला में पाइथियन खेलों का आगाज, ऊना के 110 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाना प्रदेश सरकार का उद्देश्य - संजय अवस्थी प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम 25 दिसम्बर तक आपदा प्रबंधन पर स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित मानसिक रूप से बीमार और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाओं पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर इलेवन की टीम ने चेयरमैन   इलेवन की टीम को 58  रनों  से किया पराजित ।
-
-
-
Total Visitor : 1,69,85,393
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy