मंडी,
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने तथा वॉयस ऑफ शिवरात्रि के लिए आयोजित ऑडिशन के दूसरे दिन चंबा, कुल्लू, ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर जिलों के अलावा पंजाब के लुधियाना से कलाकार पहुंचे। ऑडिशन के दूसरे दिन वीरवार को पड्डल मैदान स्थित टेनिस हाल में 50 कलाकारों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। निर्णायक मंडल के समक्ष इन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को 60 कलाकारों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी तक बुलाए जाने वाले कलाकारों के नाम डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिए गए हैं तथा कलाकारों के मोबाईल नम्बर पर भी संदेश के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
रोहित राठौर ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ही वॉयस ऑफ शिवरात्रि में भाग लेने का मौका मिलेगा।