ऊना,
स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के तहत वीरवार को नगर निगम ऊना द्वारा शहर के बल्क वेस्ट जनरेटर्स - अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल ऊना में जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने की। इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आईएसबीटी के संचालकों के अलावा स्थानीय दुकानदारों और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर निगम से सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज शर्मा ने स्वच्छ शहर - समृद्ध शहर अभियान बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्रोत पर उचित अपशिष्ट पृथक्करण सुनिश्चित बनानेे, बस स्टैंड और डिपो पर निर्दिष्ट संग्रह बिंदुओं का उपयोग करने और ड्राइवरों और कर्मचारियों को शिक्षित करके जिम्मेदार अपशिष्ट निपटान प्रथाओं को बढ़ावा देने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर व्यापक दिशानिर्देशों के साथ संरेखित करने तथा स्रोत पृथक्करण और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ गीले और सूखे एवं हानिकारक कचरे के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करनें तथा सूखे कचरे को नीले, गीले कचरे को हरे एवं हानिकारक कचरे को लाल डस्टबिन में डालें और अलग-अलग करके ही सफाईं कर्मचारियों को दें। इसके अलावा उन्होंने एक बार में प्रयोग हुए पॉलिथीन का दोबार प्रयोग न करने तथा इसको न ही जलाने और न ही इधर उधर फेंकने बारे भी जागरूक किया।
क्षेत्रीय प्रबंधक ऊना सुरेश धीमान ने कहा कि अगर गीले और सूखे एवं हानिकारक कचरे का सही निस्तारण हो, तो हमारा शहर जहां स्वच्छ एवं सुंदर होगा वहीं बहुत सी बीमारियों से भी बचा जा सकता है। हमें यह सुनिश्चित बनाना होगी कि बस स्टैंड ऊना में गीला - सुख कचरा अलग अलग ही सफाई कर्मचारियों को दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्टाफ को जिम्मेदार अपशिष्ट निपटान प्रथाओं को बढ़ावा देने बारे जागरूक करेंगे तथा ये प्रयास करेंगे कि सफर के दौरान सवारियां कचरे को बाहर इधर उधर न फैंके।
इस कार्यक्रम में नगर निगम के सफाई पर्यवेक्षक विजय कुमार एवं प्रबंधक प्रवेश शर्मा उपस्थित रहे।