मंडी,
सहायक अभियंता, जल शक्ति उपमंडल नम्बर-एक ने आज यहां बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव तथा आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत विभाग ने सभी जल शोधन संयंत्र व जल संग्रहण भंडारण की साफ-सफाई कर दी है। उन्होंने उपमंडल के तहत आने वाले सभी पेयजल उपभोक्ताओं, सरकारी व गैर-सरकारी भवनों, सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, होटल एवं ढाबा संचालकों से आग्रह किया कि वे अपने घरों, संस्थानों व कार्यालयों में लगाई पेयजल भंडारण टंकियों की समय-समय पर सफाई करना सुनिश्चित करें तथा पेयजल भंडारणांे को ढक कर रखें।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आवश्यक मानकों के आधार पर शुद्ध पेयजल वितरित किया जा रहा है, इसलिए पीने के लिए इसी जल का प्रयोग करें।
किसी भी प्रकार की पेयजल व सीवरेज की शिकायत 01905-222955 व 01905-222855 पर कर सकते हैं।