हमीरपुर
हिन्दू संगठनों के आह्वान पर शनिवार को 10 से 12 बजे तक हिमाचल बंद का हमीरपुर , टौणी देवी , सुजानपुर , नादौन में व्यापक असर दिखा। इस दौरान बाजार दो घंटे बंद रहे तथा शिमला और मंडी में पुलिस द्वारा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किए जाने की कड़ी निन्दा की गई।
विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत के सह मंत्री पंकज भारतीय ने हमीरपुर जिला के सभी व्यापारियों और सभी व्यापार मंडलों का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है जिन्होंने संगठन की शार्ट नोटिस पर दी गई कॉल का भरपूर समर्थन किया । हमीरपुर के गांधी चौक पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए पंकज भारतीय ने कहा की प्रदेश के विभिन्न जिलों विशेष कर पिछले दिनों शिमला मंडी में हुए घटनाक्रम से पूरा प्रदेश स्तब्ध है उन्होंने कहा कि अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण से जेहादी मानसिकता वाले अपने मंसूबे बिल्कुल साफ कर रहे हैं विभिन्न शहरों, गांव की गली मोहल्ले में घूमने वाले अवैध व्यापारी जिनकी प्रमाणिकता संदिग्ध है, संपूर्ण व्यापार जगत के लिए चुनौती बने हुए हैं ।उन्होंने कहा कि जहां एक और व्यापारी अपनी पूंजी लगाकर केंद्र व प्रदेश सरकारों के लिए टैक्स के माध्यम से धनोपाजर्न कर रहा है वही अवैध व्यापारी सरकार को टैक्स का चूना लगा रहे हैं । इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी, विश्व हिंदू परिषद हमीरपुर जिला के संरक्षक नरेश कपिल, धर्म प्रसार प्रमुख कमलेश मिश्रा, प्रखंड सह मंत्री अश्विनी कुमार, प्रमुख व्यापारी सुशील सोनी, सुरेश हांडा, हरीश शर्मा, सुमित ठाकुर, अजय वर्मा, विजय वर्मा, सुनील वर्मा, सनी वर्मा, जसवंत सिंह सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे ।