आनी
शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेड में शनिवार को हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के प्रभारी मुख्याध्यापक राजेश शर्मा ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है, जो हिंदी भाषा के महत्व और उसकी समृद्धि को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला था और इस दिन को याद करते हुए कई आयोजन किए जाते हैंए यह दिन हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार और उसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रा
सुजल, साक्षी, आरुषि , गुंजन शर्मा, वर्षा शर्मा, छात्र चांद शर्मा व पीयूष शर्मा ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने दमदार भाषण से हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला।