आनी
वीनस पब्लिक स्कूल निथर की छात्रा आर्ची चौहान का चयन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हुआ है । बता दें कि कुल्लू के ढालपुर में हुए जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में आर्ची का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस उपलब्धि के लिए स्कूल के एमडी सुरेश ठाकुर, तथा प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर ने छात्रा आर्ची चौहान तथा शारीरिक शिक्षक परमार सिंह को बधाई दी है। आर्ची के पिता संदीप चौहान ओर माता अनीता ने बताया की आर्ची को बचपन से ही खेलकूद में रुचि रही है और वह पढाई में भी अव्वल है। वहीं वीनस पब्लिक स्कूल के एमडी सुरेश ठाकुर ने कहा कि स्कूल की छात्रा आर्ची का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होना, स्कूल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने छात्रा आर्ची चौहान को राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।