हमीरपुर
महिला थाना हमीरपुर में एक दादी ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी पोती मंदिर में माथा टेकने गई लेकिन वापिस घर नहीं लौटी। पोती की उम्र 16 साल है वह दोपहर शनिवार 1:30 पर शनि मंदिर लम्बलू गई थी लेकिन वापस नहीं आई। मामला लंबलू ग्राम पंचायत के तहत एक गांव का है। पुलिस ने एफआईआर संख्या 24/2024 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।