हमीरपुर
सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह स्वयं कार्यालयों और संस्थानों में जा लोगों को आने वाली समस्याओं का जायजा ले रहे हैं । इसी कड़ी में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटलांदर का दौरा कर व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की। उन्होंने मरीजों से बात चीत कर अस्पताल की कमियों का पता लगाया।
वहां मौजूद लोगों ने पीएचसी में शौचालय और पानी के कूलर की कमी के बारे में बताया। विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने मेडिकल ऑफिसर को जल्द इन सभी कार्यों का आकलन कर रिपोर्ट देने तथा जल्द इन समस्यायों का निपटारा करने के लिए कहा। विधायक कैप्टन रणजीत ने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कमियों को जल्द से जल्द समाप्त किया जायेगा और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को स्वास्थ्य की व्यवस्था की दृष्टि से प्रदेश में सबसे पहले देखा जायेगा।