पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने मुख्यातिथी के तौर पर शिरकत की जबकि उनके पुत्र कर्नल संजय शांडिल और पुत्रवधु श्रीमति पूनम शांडिल विशिष्ठि अतिथि के तौर पर मौजूद रही। इस मौके पर कांग्रेस नेता व जिलाध्यक्ष शिव कुमार, सुरेंद्र सेठी, ब्लाक अध्यक्ष संजीव ठाकुर आदि गणमान्य नेता भी मौजूद थे। डायनामिक इंडिया युवा मंडल की ओर से संस्थापकों, अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा संस्थापक महासचिव र्कीती कौशल, महासचिव संजीव वर्मा, सचिव अंकुश सूद, मनोज ठाकुर, रजत थापा, विजय ठाकुर आदि सदस्यों ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।
पहली संध्या का मुख्य आकर्षण बालीवुड गायक अरविंद राजपूत रहे जिन्होने अपने सदाबहार गानों और दमदार आवाज से पहली संध्या को अपने नाम कर लिया। अरविंद राजपूत ने इक हसीना थी, तू होगई वन टू टू, जय जय शिव शंकर, परदेसिया, खईके पान बनारस वाला जैसे गानों की मेडली के अलावा पहाड़ी गाना इसा र्ग्राइंया दे लम्बरा हो गाकर मुख्यातिथी को न केवल नचाया ब्लकि स्वास्थ्य मंत्री ने अरविंद के साथ सुर में सुर भी मिलाया। इससे पहले प्रख्यात बासुंरी वादक हरिदत भारद्धाज का बांसुरी वादन संध्या की सबसे मधुर प्रस्तुतियों में एक रहा। हरीदत की बांसुरी ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। संध्या में पहाड़ी गायक प्रदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों ने उपस्थित दर्शकों को खूब झूमाया। पहाड़ी गायक संजय सोहटा का कार्यक्रम भी सराहा गया। संध्या में एसजे डांसिग जोन सोलन के बच्चों ने सौ बच्चों के साथ शानदार डांस प्रस्तुति भी दी।
हिमाचल उत्सव के पहले दिन ग्रीन हिल्स इंजिनियरिंग कालेज और बाहर यूनीर्वसटी के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। पारम्परिक नाटीयों के साथ वेर्स्टन डासेंज की शानदार प्रस्तुतियांें से इन युवाओं ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।