हमीरपुर
विश्व हिन्दू परिषद हमीरपुर की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया हैं जिसमे संजय गोस्वामी को ज़िला अध्यक्ष व शेर सिंह को ज़िला मंत्री बनाया गया हैं। भोटा में सम्पन्न हुयी ज़िला बैठक में विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रांत के सह मंत्री पंकज भारतीय की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में नयी कार्यकारिणी घोषित की गयी। ज़िला संरक्षक नरेश कपिल, ज़िला उपाध्यक्ष कुलवंत शर्मा, सह मंत्री संदीप अग्निहोत्री, बजरंग दल सयोंजक आशीष शर्मा, दुर्गा वाहिनी सयोंजिका पल्लवी चंदेल, मातृशक्ति सह सयोंजिका आशा शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, धर्मप्रसार प्रमुख कमलेश मिश्रा, प्रचारप्रसार प्रमुख राकेश परमार, सेवा प्रमुख विश्वनाथ सोनू, समरसता प्रमुख वीरेंद्र परमार, मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख संजय शास्त्री, गौ रक्षा प्रमुख केशव शर्मा, विशेष संपर्क प्रमुख राकेश कुमार होंगे।