Thursday, September 19, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
टी.बी मुक्त ऊना बनाने में बनें सहयोगी : जतिन लालनि-क्षय मित्र योजना को बढ़ावा देने पर जोरराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कीड़ी में व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर   आयोजित विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार की जरूरतः रोहित ठाकुरकृषि मशीनरी की खरीद के लिए एग्री मशीनरी पोर्टल आरम्भकेंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है : महाजन मुख्यमंत्री ने क्षय रोग पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक का शुभारम्भ कियालाहौल में दो दिवसीय एकलव्य  विद्यालय की तृतीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्य एवं कला उत्सव का हुआ शुभारंभ 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए तय होंगे मानकः रोहित ठाकुर
-
हिमाचल

मेले, उत्सव एवं त्यौहार लोगों के मध्य मेलजोल बढ़ाने में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका - डॉ. शांडिल

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | September 16, 2024 05:39 PM

सोलन    



स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले, उत्सव एवं त्यौहार लोगों के मध्य मेलजोल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के ओच्छघाट में दो दिवसीय माता भगवती मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर माता भगवती मेले की शुभकामनाएं दी और प्रदेशवासियों के खुशहाल जीवन की कामना की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न मेले, उत्सव एवं त्यौहार हिमाचल की विविध संस्कृति को दर्शाते है। उन्होंने कहा कि मेले जहां लोगों के मध्य मेलजोल बढ़ाने में सहायक है वहीं युवा पीढ़ी को पुरातन संस्कृति से रू-ब-रू करवाने में भी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने इस अवसर पर युवाओं से नशे से दूरी बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशा एक क्षणिक सुख है जो भविष्य को अंधकार में धकेल देता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति व परम्पराओं को आगे ले जाने मे युवा पीढ़ी की भागीदारी अपेक्षित होती है। उन्होंने युवाओं से नशे से चंगुल से निकलकर गांव, प्रदेश व देश के भविष्य को और उज्जवल बनाने में सहयोग देने का आग्रह किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लगाए गए पौधे ही भविष्य को हरा-भरा बना सकते है।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर स्वच्छता पर शपथ दिलाई तथा स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्कूली बच्चों द्वारा रैली भी निकाली गई।
मेले के दौरान विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया और मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूलों बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व मुख्य मार्ग ओच्छघाट से मेला मैदान तक 02 लाख रुपए से निर्मित सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने सम्पर्क मार्ग को पक्का करने के लिए 03 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने खेल मैदान के अतिरिक्त निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने खेल मैदान ओच्छघाट में डंगे के प्रारम्भिक निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने मेला समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत ओच्छघाट की प्रधान पूनम शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत शमरोड़ के प्रधान नन्द राम, ग्राम पंचायत सन्होल की प्रधान कुसुम ठाकुर, ग्राम पंचायत शामती की प्रधान लता, 

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
टी.बी मुक्त ऊना बनाने में बनें सहयोगी : जतिन लालनि-क्षय मित्र योजना को बढ़ावा देने पर जोर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कीड़ी में व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर   आयोजित विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार की जरूरतः रोहित ठाकुर कृषि मशीनरी की खरीद के लिए एग्री मशीनरी पोर्टल आरम्भ केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है : महाजन मुख्यमंत्री ने क्षय रोग पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक का शुभारम्भ किया लाहौल में दो दिवसीय एकलव्य  विद्यालय की तृतीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्य एवं कला उत्सव का हुआ शुभारंभ  10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए तय होंगे मानकः रोहित ठाकुर ऊना विशेष क्षेत्र का दायरा बढ़ा, 40 गांव और शामिल जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन एडीएम ज्योति राणा की अगुवाई में चला रेस्क्यू अभियान
-
-
Total Visitor : 1,67,62,384
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy