Wednesday, January 15, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
विधानसभा अध्यक्ष ने किया 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास,स्वास्थ्य क्षेत्र पर इस वर्ष खर्च किए जा रहे 3415 करोड़ रुपए - संजय अवस्थीभाजपा प्रवक्ता संदीपनी ने नरेश को दिया करारा जवाबमुख्यमंत्री ने तांदी में आग से प्रभावित घटनास्थल का दौरा कियाडॉ. कमल अटवाल बने रोटरी रॉयल सोलन के अध्यक्ष।  कहा कमर्शियल ड्राइवरों के लिए  नेत्र जांच करना  हेगा मुख्या प्रोजेक्टएफसीए  मामलों  की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित उपायुक्त  मुकेश  रेपसवाल ने  की अध्यक्षताएनआईटी हमीरपुर ने किया यंग लीडर्स विकसित भारत संवाद का लाइव स्ट्रीमिंग आयोजन*  डॉ सुमित पुन्याल राष्ट्रीय संस्था "बेटियां फाउंडेशन" द्वारा "नैशनल एक्सीलेंस अवार्ड" 2025 से सम्मानित
-
हिमाचल

व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा हिमाचलः मुख्यमंत्री

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | September 16, 2024 05:50 PM

शिमला            



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से एक राष्ट्रीय समाचार चैैनल के कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने ‘व्यवस्था परिवर्तन’ की नवीन पहल के माध्यम से आत्मनिर्भर हिमाचल की नींव रखी है। राज्य सरकार ने प्रदेश की वित्तीय अर्थव्यवस्था सुधारने और आमजन की खुशहाली सुनिश्चित करने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार के पास राज्य की 23000 करोड़ रुपये की धनराशि लंबित है, जो अभी तक प्रदेश को जारी नहीं हुई है। इस धनराशि में से 9300 करोड़ रुपये पिछले वर्ष आई प्राकृतिक आपदा के बाद आवश्यकता आकलन से संबंधित हैं, जो राज्य सरकार को अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को ही 8000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस धनराशि के अलावा, नई पेंशन योजना के 9300 करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास लंबित हैं। उन्होंने कहा कि भाखड़ा बांध प्रबन्धन बोर्ड के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के प्रदेश के पक्ष में फैसले के बावजूद बीबीएमबी ने 4500 करोड़ रुपये का बकाया भी प्रदेश को नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार यह धनराशि राज्य को जारी कर दे तो हिमाचल आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को शीघ्र हासिल करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के भाजपा नेतृत्व ने राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुमराह किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान कोषागार कभी भी ओवरड्राफ्ट नहीं हुआ है और इससे संबंधित तथ्य भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा सत्यापित किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए सभी राज्य समान हैं।
उन्होंने कर्मचारियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है और राज्य की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करके शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। प्रदेश सरकार की यह नवोन्मेषी पहल राज्य की मजबूत वित्तीय स्थिति का प्रमाण है। इसके अलावा, प्राकृतिक खेती पद्धति से पैदा किए गए गेहूं को 40 रुपये और मक्की को 30 रुपये प्रति किलो की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना है। किसानों और पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार ने भैंस के दूध के खरीद मूल्य को 55 रुपये और गाय के दूध के लिए खरीद मूल्य को 45 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि विभिन्न बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों और पेंशनभागियों को महीने की पहली तारीख को वेतन और पेंशन अदायगी की जा रही है। वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने नकदी प्रवाह असंतुलन को ठीक करने का निर्णय लिया है। इसलिए, विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को महीने की 5 तारीख को वेतन मिल रहा है और इससे किसी भी सरकारी कर्मचारी का वेतन भुगतान नहीं रुका है। प्रदेश सरकार का यह निर्णय राज्य के राजकोष को सुदृढ़ करने के लिए लिया गया है, जिससे ऋण के ब्याज में प्रति माह 3 करोड़ रुपये की बचत हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने बोर्डों और निगमों में केवल 14 अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है, जबकि जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार के दौरान इस प्रकार की 56 नियुक्तियां की गई थीं। प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को स्पष्ट जनादेश दिया है और प्रदेश सरकार राज्य के लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए ईमानदारी, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा ने ‘ऑपरेशन लोटस’ का असफल प्रयास किया, जिसे लोगों ने सिरे से नकार दिया और कांग्रेस विधायकों की संख्या फिर से 40 तक पहुंच गई है। इससे स्पष्ट होता है कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने खरीद-फरोख्त की राजनीति को अस्वीकार किया है। 

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
विधानसभा अध्यक्ष ने किया 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास, स्वास्थ्य क्षेत्र पर इस वर्ष खर्च किए जा रहे 3415 करोड़ रुपए - संजय अवस्थी भाजपा प्रवक्ता संदीपनी ने नरेश को दिया करारा जवाब मुख्यमंत्री ने तांदी में आग से प्रभावित घटनास्थल का दौरा किया डॉ. कमल अटवाल बने रोटरी रॉयल सोलन के अध्यक्ष।  कहा कमर्शियल ड्राइवरों के लिए  नेत्र जांच करना  हेगा मुख्या प्रोजेक्ट एफसीए  मामलों  की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित उपायुक्त  मुकेश  रेपसवाल ने  की अध्यक्षता एनआईटी हमीरपुर ने किया यंग लीडर्स विकसित भारत संवाद का लाइव स्ट्रीमिंग आयोजन*   डॉ सुमित पुन्याल राष्ट्रीय संस्था "बेटियां फाउंडेशन" द्वारा "नैशनल एक्सीलेंस अवार्ड" 2025 से सम्मानित आदि शक्ति फाउंडेशन महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति  करेगी जागरूक उपायुक्त ने एनआरटीसी ईसपुर के बच्चों को वितरित किए स्वैटर, जुराबे और जूते
-
-
Total Visitor : 1,70,49,009
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy