सोलन
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायरोत्सव की अर्की व प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
संजय अवस्थी ने आज अर्की के ऐतिहासिक चौगान मैदान में राज्य स्तरीय सायरोत्यव में विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारम्भ किया तथा प्रदर्शित उत्पादों में गहरी रूचि दिखाई।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कृषि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उद्यान, वन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का न केवल अवलोकन करें बल्कि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी उठाएं।
उन्होंने अर्की चौगान मैदान में नए मंच निर्माण के लिए प्रारूप के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर स्कूलों बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सतीश कश्यप, ज़िला कांग्रेस समिति के महासचिव प्यारे लाल, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, नगर पंचायत के पार्षदगण, ग्राम पंचायत रोहांज जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग, खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के सचिव कमलेश शर्मा,