शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल-कोटखाई तथा चैपाल विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 08 नवम्बर को प्रातः 10 बजे पुजारली नंबर 4 में पशु चिकित्सा अस्पताल भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके पश्चात् वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 12.30 बजे शरोंथा में विधायक प्राथमिकता (नाबार्ड) के तहत सम्पर्क मार्ग शरोंथा कराली के उन्न्यन का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात् वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे सावरा पुल में ग्राम पंचायत थाना राविन तहसील जुब्बल जिला में एलआईएस खाटल सावरवीं (गैंश्ता) का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह प्रातः 11 बजे चामशु में ग्राम पंचायत राविन तहसील जुब्बल जिले में एलआईएस चामशु-मसीना की रिमॉडलिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री दोपहर 12.30 बजे कोथू (ग्राम पंचायत झगटान) में तहसील जुब्बल (चरण 1) में ग्राम पंचायत झगटान, मण्डल, थाना, राविन और भोलार के शराचली क्षेत्र के एनसी/पीसी गांवों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। शिक्षा मंत्री दोपहर बाद 2 बजे दाड़ी में नवयुवक मंडल दाड़ी द्वारा आयोजित लेफ्टिनेंट श्री परमानंद पनाटू मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट सीजन 3 के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इसके पश्चात् वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
-0-
क्रमांक 07/11 शिमला, 06 नवम्बर 2024
सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइज़र के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटिड वीपीओ झबोला, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर द्वारा केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइज़र के पद निकाले गए है, जिसके लिए 11 नवम्बर, 2024 को उप रोजगार कार्यालय जुब्बल, 12 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय रोहडू, 13 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय चिढ़गांव, 14 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय डोडरा क्वार, 16 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय चौपाल तथा 18 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय रामपुर में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू उपरोक्त वर्णित तिथियों को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित उपरोक्त स्थानों पर दोपहर प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट
eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.