हिमाचल
ज़िला पुलिस बद्दी द्वारा अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी सोलन को वर्ष 2024 में शस्त्र लाइसेंस के 10 ऐसे मामले प्रस्तुत किए गए जोकि वर्ष 2023 के थे।
-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | November 12, 2024 05:21 PM
सोलन
कुछ समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया चैनलों पर पुलिस ज़िला बद्दी में गत 09 माह की अवधि में अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित व्यक्तियों को शस्त्र लाईसेंस दिए जाने के सम्बन्ध में जो समाचार प्रकाशित हुआ है वह तथ्यों से परे, भ्रामक एवं आधारहीन है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में अवगत करवाया कि उक्त समाचार तथ्यों पर आधारित नहीं है।
उन्होंने कहा कि तथ्यपरक जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में ज़िला पुलिस बद्दी द्वारा शस्त्र लाईसेंस के 40 मामले अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी सोलन को प्रेषित किए गए। इन 50 मामलों में ज़िला पुलिस बद्दी द्वारा शस्त्र लाईसेंस के लिए केवल 02 मामले संस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि कुल मामलों में अल्पसंख्यक समुदाय के 02 व्यक्तियों का मामला शस्त्र लाईसेंस के लिए अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी सोलन को प्रेषित किया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के शस्त्र लाईसेंस के लिए ज़िला पुलिस बद्दी में प्राप्त 02 मामलों में से एक पारिवारिक हस्तांतरण तथा एक मामला आत्मरक्षा के लिए प्रस्तुत किया गया।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि शस्त्र लाईसेंस प्रदान करने अथवा न करने का निर्णय अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी सोलन के कार्यालय द्वारा लिया जाता है। इस सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत ही संस्तुति प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि शस्त्र लाईसेंस प्रदान करने के लिए विधि सम्मत नियमावली का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाता है।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी समुदाय के लोग पूर्ण सौहार्द के साथ रहते हैं।
-
-