Friday, November 15, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
राजकीय महाविद्यालय गाड़ागुसैन के प्राचार्य डॉ. संतोष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि किया प्रतियोगिता का शुभारंभउपायुक्त ने किया यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटनउप-मुख्यमंत्री ने हवलदार सुरेश कुमार की शहादत पर शोक जतायासड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें- राजेश कौशल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत मस्तानपुरा मेंपीएम श्री विद्यालय आनी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में फन गेम्स का आयोजन* लाहौल और स्पीति में आपदा प्रतिक्रिया के लिए स्थानीय युवाओं को किया जा रहा सशक्त-संकल्प गौतममंडी जिला में कामगारों को 9 करोड़ 26 लाख रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान-  नरदेव कंवर
-
हिमाचल

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें- राजेश कौशल

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | November 14, 2024 06:05 PM



बिलासपुर,

 प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) बिलासपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ)  राजेश कौशल ने इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे न केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार और समाज में भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सकती है।
उन्होंने विभिन्न यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर चलते  समय पैदल यात्रियों को हमेशा दाहिनी ओर (वाहनों की ओर मुंह करके) चलना चाहिए। छोटे  बच्चों को सड़क पार कराने के लिए हमेशा किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेनी चाहिए। सड़क पार करने के लिए ज़ेब्रा क्रॉसिंग, फ़ुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। उन्होंने सुरक्षित सड़क पार करने के लिए जानकारी दी की खड़ी गाड़ियों के सामने या बीच से सड़क पार न करें। अंधे मोड़ या ऐसे मोड़ से सड़क पार न करें जहां से आने वाला वाहन चालक पैदल यात्री को न देख सके। बताया कि सड़क के दोनों तरफ देखने के उपरांत एक दूसरे का हाथ पकड़ कर सड़क पार करें, सड़क पार करते समय आवारा पशुओं से दूरी बनाएं, ट्रैफिक लाइट को भी देखें, दौड़कर कभी भी सड़क पर ना करें और ना ही भगदड मचाएं।
उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि सड़क पर चलते समय या वाहन में बैठे हुए मोबाइल फोन का उपयोग न करें। इसके साथ ही उन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना भी अनिवार्य बताया। कहा कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करें और हमेशा सही दिशा में वाहन चलाएं। उन्होंने बताया कि बिना लाईसेंस के वाहन न चलाएं।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को गुड् समैरिटन यानी अच्छे नागरिक बनने के बारे में भी सिखाया। बताया गया कि यदि वे सड़क पर किसी घायल व्यक्ति को देखें तो उसकी मदद करने से ना डरें। बताया कि  गुड समैरिटन कानून के तहत मदद करने वाले लोगों को कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि दूसरों की मदद करना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
कौशल ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है, बल्कि समाज को एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था भी प्रदान की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इन नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें, ताकि सभी का जीवन सुरक्षित रहे।
उन्होंने विद्यार्थियों को असुरक्षित स्थिति में टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी बताया।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) मंजू राणा, चाइल्ड हेल्पलाइन बिलासपुर के समन्वयक रविंद्र जंबाल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

 

 

 

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
राजकीय महाविद्यालय गाड़ागुसैन के प्राचार्य डॉ. संतोष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि किया प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त ने किया यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन उप-मुख्यमंत्री ने हवलदार सुरेश कुमार की शहादत पर शोक जताया धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत मस्तानपुरा में पीएम श्री विद्यालय आनी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में फन गेम्स का आयोजन*  लाहौल और स्पीति में आपदा प्रतिक्रिया के लिए स्थानीय युवाओं को किया जा रहा सशक्त-संकल्प गौतम मंडी जिला में कामगारों को 9 करोड़ 26 लाख रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान-  नरदेव कंवर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने हवलदार सुरेश कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया सौर ऊर्जा परियोजनाओं के प्रोत्साहन के लिए ‘कम एण्ड इंसटाल सोलर पावर प्रोजेक्ट्स’ पहल:  मुख्यमंत्री युवाओं के उच्च शिक्षा के सपनों को पंख देगी डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना
-
-
Total Visitor : 1,68,85,176
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy