ऊना,
उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को ऊना जिले के मैहतपुर में नवस्थापित यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। मैहतपुर में टैक्सी स्टैंड के पास अवस्थित इस संस्थान के उद्घाटन अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर अद्वैता फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. हरजिंद्र तथा मोनिका उपस्थित रहे। इस दौरान यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट की एमडी इंदिका और रणजीत कौर ने मुख्य अतिथि तथा मेहमानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस संस्थान में स्कूली बच्चों को ट्यूशन के साथ साथ युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को नए शैक्षिक केंद्र की स्थापना के लिए बधाई देते हुए छात्रों के जीवन में कोचिंग के सकारात्मक प्रभाव की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन से एक छात्र का जीवन पूरी तरह से बदल सकता है और यह उसके भविष्य की नींव को मजबूत करता है। उचित मार्गदर्शन छात्रों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस संस्थान के विद्यार्थी भविष्य में अपने जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेंगे, जिससे सही मायने में यह संस्थान अपने उद्देश्य में सफल होगा।
इस अवसर पर यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट की एमडी इंदिका और रणजीत कौर ने बताया कि कोचिंग संस्थान का उद्देश्य ऊना जिले के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है, जिससे वे अपने शैक्षणिक और करियर के लक्ष्यों को हासिल कर सकें।