जिला मुख्यालय के देवसदन में सांफिया फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को दिव्यान्गता के विषय में संविधान द्वारा दिव्यांगो को दिए जाने बाले अधिकारों के बारे में जागरूक कराया जिस दौरान विख्यात संस्था लतिका के कानूनी सलाहकार रिज़वान अली नें विशेष सत्र के माध्यम से अहम जानकारी दी |
डॉ श्रुति भारद्वाज निदेशक सांफिया फाउंडेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्फिया फाउंडेशन नें दिव्यांग जनों के अभिभावकों और दिव्यान्गता से जुड़े विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसका मकसद दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को क़ानूनी सहायता एवं वितीय प्रबंधन की जानकारी देना था | उन्होंने कहा कि अकसर दिव्यांग बच्चों के अभिभावक इस बात के लिए चिंतित रहते हैं कि माता पिता के बाद बच्चों की देखभाल कौन करेगा तो इस तनाव पूर्ण स्थिति से निपटने के लिए इस तरह की कार्यशाला का होना बेहद आवश्यक था |
कार्यशाला में अन्य संस्थाएं डीडीआरसी, सीआरसी सुंदरनगर, नवचेतना, चारु फाउंडेशन, डे स्टार पब्लिक स्कूल मनाली भी उपस्थित रहे ।