Wednesday, January 29, 2025
Follow us on
-
हिमाचल

व्यवस्बथा सुधारने में डीसी हमीरपुर की नई पहल , बचत भवन परिसर में आम जनता को मिलेंगी सुविधाएं

-
रजनीश शर्मा । | November 20, 2024 05:52 PM
 
 
 
मिनी सचिवालय परिसर के भवनों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य जोरों पर
 
 
 
 हमीरपुर 
उपायुक्त अमरजीत सिंह की विशेष पहल पर जिला के मिनी सचिवालय परिसर में सफाई, मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य जोरों पर हैं। इस पूरे परिसर के कई कमरों में कई दशकों से जमा पुराने अनुपयोगी सामान एवं कबाड़ को हटाए जाने के बाद इनकी मरम्मत की जा रही है।
  उपायुक्त ने बताया कि मरम्मत के बाद इन कमरों को उपयोग में लाया जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि बचत भवन और इसके आस-पास के क्षेत्र को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। यहां पर जिम, आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसी परिसर में चलाए जा रहे क्रैच में भी अतिरिक्त सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।
 अमरजीत सिंह ने बताया कि कार्यालय परिसर में प्रतिदिन आने वाले आम लोगों को स्क्रीन एवं ऑडियो-विजुअल प्रणाली से सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी तथा जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कैंटीन भी चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परिसर में स्थापित सीएम-सैल को भी आम लोगों की सुविधाओं के अनुरूप बनाया गया है। इसके अलावा अन्य शाखाओं में भी विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।  
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
डिंगीधार  के गंछ्वा  गाँव में  ग्रामीणों ने जानी  कैसीसी बैंक की योजनाएं क्रेडिट बाजार के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के लिए समिति गठित सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा बैठक आयोजित, सभी घायल श्रद्धालु प्राप्त कर रहे स्वास्थ्य लाभ दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुचाएं लोगों का अमूल्य जीवन बचाएं   :-  नरेश वर्मा भिआम्बी-बडसर सड़क मार्ग 4 दिनों के लिए बंद बालिकाएं समाज कल्याण और समग्र विकास में अहम - राहुल जैन डायमंड जुबली जम्बूरी में स्नो लैंड स्काऊट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप कुल्लू के रोवर्स और रेंजर्स देंगे सेवाएँ  होली मैड़ी मेले के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक उपायुक्त ने किया विभिन्न सरकारी स्कूलों का निरीक्षण, 
-
-
Total Visitor : 1,70,72,142
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy