Tuesday, December 03, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश हित में लिए निर्णयों से आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य की ओर अग्रसर हिमाचल: उप मुख्यमंत्रीराज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगेचंबा में बाल संरक्षण व कल्याण समिति तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से संबंधित बैठक आयोजित, हिमाचल में मनाया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिनराज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगेएसजेवीएन के सर्वोत्‍कृष्‍ट 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविदयुत स्टेशन (एनजेएचपीएस) ने डिजाइन एनर्जी उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।18 महीने में बनकर तैयार होगी ढली सब्जी मंडीः मुख्यमंत्रीमहिला पर्यटकों की सुरक्षा पर पर्यटक हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
-
हिमाचल

एसजेवीएन को विद्युत मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड 2024 में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | November 20, 2024 05:55 PM

 

शिमला

 

एसजेवीएन को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम "स्वच्छता पखवाड़ा 2024" के दौरान सर्वोत्‍कृष्‍ट निष्‍पादन के लिए भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड 2024 में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री पंकज अग्रवाल, केंद्रीय विद्युत सचिव ने श्री सुशील कुमार शर्मा,  अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अभिनामित), एसजेवीएन को आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्री विकास मारवाह,  परियोजना प्रमुख(आरएचपीएस) और श्री धीरज गुप्ता, उप महाप्रबंधक(सीएसआर) भी उपस्थित रहे।

स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए 16 से 31 मई, 2024 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के वार्षिक आयोजन के दौरान पावर पीएसयू द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यीकृत करता है। अवार्ड विजेताओं का मूल्यांकन बहु मापदंडों पर किया गया, जिसमें जागरूकता बढ़ाने और सतत प्रथाओं को बढ़ावा देने की  पहलें  शामिल है। विद्युत मंत्रालय द्वारा किए गए गहन मूल्यांकन और समीक्षा के पश्‍चात, एसजेवीएन विजेता के रूप में उभरा, जबकि पी एफ सी और एनटीपीसी ने क्रमशः द्वि‍तीय और तृतीय  पुरस्कार हासिल किया।

 

इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए, श्री सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि ‘यह सम्मान स्वच्छता और सततशीलता के सिद्धांतों के प्रति एसजेवीएन की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारी व्यापक कार्य योजनाओं और परियोजना स्थलों एवं कार्यालयों में प्रभावी पहलों ने समाज पर एक चिरस्थायी प्रभाव डाला है।’

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की सहभागिता से विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं। प्रमुख नवीन पहलों में सार्वजनिक स्थलों जैसे बच्चों एवं पब्लिक के लिए पार्कों, शौचालयों, बाजार परिसरों, रेलवे स्टेशनों, नदियों, स्नान घाटों, प्राकृतिक जल निकायों, बस स्टैंड, मंदिरों, सामुदायिक स्थलों आदि पर सफाई अभियान शामिल हैं। स्वच्छता दिशानिर्देशों के अनुसार एसजेवीएन ने 19 ब्लैकस्पॉट्स (स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों) को स्‍वच्‍छ किया है, जिनमें से एसजेवीएन ने सततशील उपाय के रूप में संपूर्ण वर्ष के लिए ऐसे 14 डार्क स्पॉट्स को स्‍वच्‍छता अभियान के लिए अंगीकृत किया  है। इसके अतिरिक्त, एसजेवीएन ने शिमला में नगर निगम, शिमला द्वारा चिन्हित किए गए 10 ब्लैक स्पॉट्स पर स्‍वच्‍छता  सुनिश्चित करने हेतु निरंतर निगरानी एवं मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम, शिमला को 10 सीसीटीवी कैमरे स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा, एसजेवीएन ने नगर निगम, शिमला के सहयोग से द मॉल रोड, शिमला में 02 सार्वजनिक पार्कों को अंगीकृत किया है, जहां पर पर्यटकों का आवागमन बहुत अधिक रहता है। एसजेवीएन द्वारा शनान शिमला में जैव विविधता पार्क का  रखरखाव भी किया जा रहा है, जो स्‍थानीय जनता के लिए खुला है।   उपरोक्त के अलावा, एसजेवीएन ने अनेक सतत स्वच्छता प्रथाओं का आरंभ किया है और उन्हें जारी रखा है, जिसमें जैव-खाद संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र, घरेलू अपशिष्ट, कागज अपशिष्ट और ई-कचरे के लिए रिसायकलिंग परियोजनाएं शामिल हैं। प्लास्टिक-रोधी अभियानों के दौरान पुनर्उपयोग बैग वितरित किए गए, जबकि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत एमएमयू के माध्यम से स्थानीय लोगों को नि:शुल्‍क चिकित्सा सुविधा एवं स्वच्छता जागरूकता प्रदान की गई। पखवाड़े के दौरान, स्थानीय स्कूलों में वेस्‍ट से बेस्‍ट, पेंटिंग, वाद-विवाद आदि जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। एसजेवीएन द्वारा की गई ये स्वच्छता पहलें न केवल स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप हैं, अपितु पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदायों में सतत रहन-सहन को बढ़ावा देने में भी योगदान देती हैं।

स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड में एसजेवीएन की निरंतर सफलता राष्ट्र के लिए अधिक स्वच्छ, हरित और अधिक सततशील भविष्य बनाने के प्रति इसके समर्पण को रेखांकित करती है।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
प्रदेश हित में लिए निर्णयों से आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य की ओर अग्रसर हिमाचल: उप मुख्यमंत्री राज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे चंबा में बाल संरक्षण व कल्याण समिति तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से संबंधित बैठक आयोजित,  हिमाचल में मनाया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन राज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे एसजेवीएन के सर्वोत्‍कृष्‍ट 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविदयुत स्टेशन (एनजेएचपीएस) ने डिजाइन एनर्जी उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 18 महीने में बनकर तैयार होगी ढली सब्जी मंडीः मुख्यमंत्री महिला पर्यटकों की सुरक्षा पर पर्यटक हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किसानों से फसलों का बीमा करवाने का आग्रह मौसम आधारित फसलों का बीमा अवश्य करवाएं किसान - डॉ कुलभूषण धीमान
-
-
Total Visitor : 1,69,40,716
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy