हमीरपुर
पिछले 6 महीने से माहडे गांव के रास्ते में बहते पानी की समस्या का आखिरकार समाधान हो गया है। एनएच 3 के निर्माण कार्य के दौरान पानी की पाइपलाइन टूटने से पानी का लगातार रिसाब हो रहा था। जल शक्ति विभाग और एनएच निर्माण कंपनी ने ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश और चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए पाइप लाइनों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है।
ग्रामीणों को मिली राहत
इस समस्या के समाधान से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पानी का बहाव रास्ते पर कीचड़ और फिसलन का कारण बन रहा था। जिस वजह से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और अन्य राहगीरों को परेशानी हो रही थी ।अब पाइप लाइनों के ठीक होने से गांव में एक बार फिर सामान्य स्थिति लौट आई है। ग्रामीणों का कहना है की समस्या के समाधान से उन्हें काफी राहत मिली है।