Wednesday, December 04, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश हित में लिए निर्णयों से आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य की ओर अग्रसर हिमाचल: उप मुख्यमंत्रीराज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगेचंबा में बाल संरक्षण व कल्याण समिति तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से संबंधित बैठक आयोजित, हिमाचल में मनाया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिनराज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगेएसजेवीएन के सर्वोत्‍कृष्‍ट 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविदयुत स्टेशन (एनजेएचपीएस) ने डिजाइन एनर्जी उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।18 महीने में बनकर तैयार होगी ढली सब्जी मंडीः मुख्यमंत्रीमहिला पर्यटकों की सुरक्षा पर पर्यटक हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
-
हिमाचल

अनुशासन एवं परिश्रम ही सफलता का मुख्य आधार - डॉ. शांडिल

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | November 30, 2024 05:03 PM

    सोलन   


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि अनुशासन में रहकर समय पर किया गया परिश्रम ही सफलता का आधार है। डॉ. शांडिल आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट स्थित  राजकीय महिला पॉलीटेक्निक संस्थान में तीन दिवसीय 26वीं हिमाचल प्रदेश इंटर-पॉलीटेक्निक स्पोर्ट्स मीट (महिला) के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
26वीं हिमाचल प्रदेश इंटर-पॉलीटेक्निक स्पोर्ट्स मीट में 16 बहुतकनीकी संस्थानों की 114 छात्राओं ने भाग लिया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस खेलांे का आयोजन हुआ।
डॉ. शांडिल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवाओं को परिश्रम से नहीं घबराना चाहिए और नियमित रूप से प्रयत्नशील रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियां हमारे समाज का आधार है और एक सुशिक्षित कन्या न केवल दो परिवारों का सम्बल बनती है अपितु समाज को नई राह भी दिखाती है। उन्होंने आग्रह किया कि पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक एवं शारीरिक व्यायाम को भी नियमित समय दें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए अनेक कार्य कर रही है। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए जहां पुरस्कार राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है वहीं खिलाड़ियों की डाईट मनी में भी आशातीत बढ़ौतरी की गई है।
उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा रोज़गार एवं स्वरोज़गार के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। प्रदेश सरकार युवाओं को कृत्रिम मेधा और ड्रोन जैसे भविष्य के पाठ्यक्रमों में पारंगत बनाने के लिए कार्य कर रही है। इस वर्ष तकनीकी शिक्षा पर 330 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।
डॉ. शांडिल ने छात्राओं से आग्रह किया कि अनुशासित रहकर सदैव अपने से बड़ों का सम्मान करें और अपने सभी साथियों को नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि नशा तन, मन और धन का नाश करता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और आशा जताई कि सभी छात्राएं इन खेलों से सकारात्मक सीख ग्रहण करेंगी।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रैहन, ज़िला कांगड़ा की टीम विजेता रही। राजकीय बहुतकनीकी उदयपुर, लाहौल-स्पीति की टीम उप विजेता रही।  टेबल टेनिस में राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय रैहन की टीम विजेता तथा राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय हमीरपुर की टीम उपविजेता रही।
डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व कण्डाघाट में निर्माणाधीन 50 बिस्तर वाले अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। इस अस्पताल के निर्माण के लिए लगभग 17 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है।
डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट के भारतीय राष्ट्र छात्र संगठन से सम्बद्ध लगभग 150 छात्र-छात्राओं को कण्डाघाट से ज़िला सिरमौर के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति, रीति-रिवाजों व परम्पराओं का ज्ञान होना आवश्यक है।
उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिरीनगर के गांव धाली के लोगों की जन समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
नगर निगम सोलन की महापौर उषा शर्मा, पार्षद राजीव कौड़ा, जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत सिरीनगर के उप प्रधान प्रद्युम्न ठाकुर, हिमाचल प्रदेश प्रथम कन्या बटालियन एन.सी.सी. सोलन के आदेशक कर्नल संजय शांडिल, कांग्रेस पार्टी के रमेश ठाकुर, सुंदर सिंह जसवाल, संजीव ठाकुर, अमित ठाकुर, विकास ठाकुर, संधीरा सीनू सिंह, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद राजत थापा, एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष कुशाग्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता रवि भट्टी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अजय, आत्मा परियोजना ज़िला सोलन के अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, राजकीय बहुतकनिकी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान कंडाघाट के प्रधानाचार्य धीरज कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
प्रदेश हित में लिए निर्णयों से आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य की ओर अग्रसर हिमाचल: उप मुख्यमंत्री राज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे चंबा में बाल संरक्षण व कल्याण समिति तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से संबंधित बैठक आयोजित,  हिमाचल में मनाया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन राज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे एसजेवीएन के सर्वोत्‍कृष्‍ट 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविदयुत स्टेशन (एनजेएचपीएस) ने डिजाइन एनर्जी उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 18 महीने में बनकर तैयार होगी ढली सब्जी मंडीः मुख्यमंत्री महिला पर्यटकों की सुरक्षा पर पर्यटक हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किसानों से फसलों का बीमा करवाने का आग्रह मौसम आधारित फसलों का बीमा अवश्य करवाएं किसान - डॉ कुलभूषण धीमान
-
-
Total Visitor : 1,69,41,701
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy