Monday, January 06, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में आंतर-इकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफ़ल समापनमौसम अनुकूल रहा तो 5 को चौपाल क्षेत्र की बिजली रहेगी बंदमुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री ने श्याम लाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त कियामुख्यमंत्री ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित कींचरस रखने का अपराध सिद्ध दोषी को कठोर कारावास के साथ जुर्माने की सजा l05 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधितआंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए आवेदन 23 जनवरी तक आमंत्रितबैच वाइज स्टाफ नर्सों की भर्ती से पूर्व रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाएं, पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 जनवरी
-
हिमाचल

पार्किंग, खेल स्टेडियम, मिनी सचिवालय तथा हेलीपोर्ट का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य–विधायक नीरज नैय्यर

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | January 01, 2025 05:39 PM
 
चंबा, 
 
विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए  चंबा शहर में प्रस्तावित   वाहन पार्किंग निर्माण,   इनडोर खेल स्टेडियम ,  मिनी सचिवालय भवन  तथा सुल्तानपुर में हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा । 
नीरज नैय्यर आज   चंबा के ऐतिहासिक चौगान  के संरक्षण और  सौंदर्यकरण से संबंधित कार्यों एवं विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को लेकर बचत भवन में आयोजित  समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । 
नीरज नैय्यर ने नववर्ष-2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि चंबा विधानसभा के समुचित विकास को सुनिश्चित बनाना  उनकी विशेष प्राथमिकता है। 
उन्होंने ये भी कहा कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान  के संरक्षण और  सौंदर्यकरण से  संबंधित कार्यों  को विशेष प्राथमिकता के साथ   विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवी वर्ग एवं संबंधित सभी हित धारकों के सुझावों के आधार पर सुनिश्चित बनाया जाएगा । 
उन्होंने बताया कि चंबा शहर की प्रमुख समस्या वाहन पार्किंग से लोगों को निजात दिलाने के लिए  पुराने बस स्टैंड में निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए सभी विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और जल्द निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा । 
ऐतिहासिक चंबा चौगान  के संरक्षण और  सौंदर्यकरण से संबंधित कार्यों को लेकर विधायक ने बताया कि   परिधि  गृह की ओर से  एक और   भव्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। इसके साथ कला मंच   के वर्तमान स्वरूप को भी और बेहतर  बनाने  के अतिरिक्त कैफे रोड  पर आकर्षक लाइटिंग एवं  साउंड व्यवस्था   को लेकर भी एक कार्य योजना को तैयार किया गया है । 
साथ में उन्होंने  कहा कि चंबा शहर में लगभग 6 करोड़ रूपयों की राशि से  पुराने फायर हाइड्रेंट सिस्टम  की अपग्रेडेशन का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा तथा  विद्युत आपूर्ति लाइनों को भूमिगत करने के लिए विभाग के अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने को भी कहा गया है । 
नीरज नैय्यर ने बैठक में विभिन्न विषयों पर  चर्चा के दौरान    चंबा  मुख्य बाजार  में लोगों के निजी वाहनों की   वर्टिकल पार्किंग को लेकर व्यापार मंडल   के सहयोग से  एसडीएम तथा डीएसपी   को विभिन्न स्थानों पर संभावनाएं तलाश कर पार्किंग क्षेत्र चिन्हित  करने को कहा। 
उन्होंने लोगों  की मांग पर नए  बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड तक हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बस की  व्यवस्था  करने का भी आश्वासन दिया । 
बैठक में  चिल्ड्रन पार्क (चौगान नंबर 4) के रखरखाव से संबंधित  कार्यों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। 
इस अवसर पर व्यापार मंडल, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, नगर परिषद के  सदस्यों  सहित अध्यक्ष नगर परिषद  नीलम नैय्यर, उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम प्रियांशु खाती,  उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी, वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, लोक निर्माण  दिनेश कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति दीपक भारद्वाज एवं विभिन्न विभागों के  अधिकारी उपस्थित रहे ।
 
 
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
मौसम अनुकूल रहा तो 5 को चौपाल क्षेत्र की बिजली रहेगी बंद मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री ने श्याम लाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया मुख्यमंत्री ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित कीं चरस रखने का अपराध सिद्ध दोषी को कठोर कारावास के साथ जुर्माने की सजा l 05 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए आवेदन 23 जनवरी तक आमंत्रित बैच वाइज स्टाफ नर्सों की भर्ती से पूर्व रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाएं, पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 जनवरी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि करें बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड में भरे जाएंगे 15 पद बिलासपुर के औहर में 10 जनवरी को लगेगा विशाल रोजगार मेला, मंत्री राजेश धर्मानी करेंगे शिरकत, नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित
-
-
Total Visitor : 1,70,30,517
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy