हमीरपुर
भाजपाई भाजपा को भारत और खुद को देश का मालिक समझ बैठे हैं और इसलिए जब भी कोई विपक्षी नेता भाजपा अथवा इनकी सरकार द्वारा स्थापित भेदभाव, नफ़रत और तानाशाही बाली व्यवस्था की आलोचना करता है तो उसे यह देश के ख़िलाफ़ ज़ंग जैसी संज्ञा दे कर अपने अहंकार का परिचय देते हैं। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम कौशल ने प्रदेश भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के विषय में दिए गए वक्तव्यों के ऊपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मात्र राहुल गांधी ही देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जो निस्वार्थ और निष्काम भाव से देश के निर्धन तथा बेरोज़गार वर्ग की आवाज़ बन देश को धनाढ्य लोगों के हाथों गिरवी रखने की नीति के ऊपर चलने वालों का निर्भीकता से सामना करते हुए देश में मोहब्बत और भाईचारे की भावना की मजबूती को लक्ष्य मान कर सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं।