कुल्लू
डॉ. रेखा ठाकुर प्रभारी जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र ने सुरेन्द्र शौरी जी को फिजियोथेरेपी , ऑक्यूपेशनल थैरेपी, स्पीच थैरेपी, स्पैशल एजुकेशन आदि सभी थैरेपी सेवाओं के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र सांफिया फाउंडेशन और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की संयुक्त पहल है। जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र की कार्य गुणवत्ता को देख कर न केवल कुल्लू जिला से बल्कि अन्य जिलों से भी बच्चे थैरेपी सेवाओं का लाभ उठा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र में प्रतिदिन लग- भाग 30 से 32 बच्चे इन थैरेपी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं बीते साल 4,244 सत्र दिए गए , 119 बच्चे पंजीकृत किए गए। डॉ. रेखा ठाकुर ने बताया कि थैरेपी ऑन व्हील्स बंजार तथा सैंज के दुर्गम इलाकों में भी थेरेपी सेवाएं मुहैया करवा रही है जो ग्रामीणों के लिया काफ़ी लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस कार्यक्रम के तहत दूर दराज के गांव में घर द्वार जाकर थैरेपी सेवाएं प्रदान की जाती है।