शिमला
विधायक सुरेश कुमार और भुवनेश्वर गौड़ ने मंडी में शिवधाम परियोजना को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की कडे़ शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि परियोजना के लिए बजट प्रावधान के बारे में वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर शिवधाम को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस परियोजना को पूरा करने के लिए वित्तीय प्रावधान नहीं किया। उन्होंने लोगों को सिर्फ सपने दिखाने का काम किया और इस परियोजना को पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
उन्होंने कहा कि इसके विपरित मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने शिवधाम परियोजना को पूरा करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए है। कांग्रेस सरकार इस परियोजना को दो वर्षों के भीतर पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि जिला मंडी के जन प्रतिनिधि होने के बावजूद जयराम ठाकुर इस क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने में पूरी तरह से विफल रहे। शिवधाम को वह अपनी महत्त्वाकांक्षी पहल बताते हैं लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान इस परियोजना की पूरी तरह से उपेक्षा की और अब वर्तमान कांग्रेस सरकार इस परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी उठा रही है।
जयराम ठाकुर के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंडी से जुड़ाव और परियोजना के लिए उनकी भूमिका पर के बारे में जयराम ठाकुर के दावों का खंडन करते हुए विधायकों ने कहा कि यदि केंद्रीय नेतृत्व वास्तव में इस परियोजना को पूरा करना चाहता तो भाजपा के कार्यकाल के दौरान परियोजना के उदार वित्तीय सहायता प्रदान की जाती जबकि केंद्र द्वारा इस तरह की कोई वित्तीय सहायता नहीं दी गई जिसके फलस्वरूप परियोजना का काम बाधित हुआ। अब कांग्रेस सरकार इस परियोजना को साकार करने की दिशा में काम कर रही है और प्रदेश में सक्रियता से धार्मिक पर्यटन को सुदृढ़ किया जा रहा है।
मंदिरों के खजाने पर सरकार की नजर जैसी सनसनी फैलाने वाले बयान देकर विपक्ष प्रदेश की भोलीभाली जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें लोगों को यह झूठ बताया जा रहा है कि मंदिरों की धन पर सरकार की नजर है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और यह बयान विपक्ष की हताशा और निराशा को बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि तथ्यहीन आरोप लगाने के बजाय विपक्ष को प्रदेश सरकार की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों का साथ देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश की समृद्ध धार्मिक विरासत के संवर्धन के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है और इस दिशा में देवताओं को नजराने में पंाच प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की गई है। विपक्ष को लोगों को गुमराह करने के बजाय प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल के दौरान जनता से किए वायदों को पूरा नहीं कर पाई जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार जन आकांक्षाओं और जनता से किए वायदों को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।