Thursday, May 02, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
अक्षिता रही तीनों संकायों में प्रथम ,टौणी देवी  स्कूल का परीक्षा परिणाम  92.4   प्रतिशत रहाजिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चिड़गांव के सुन्धा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण सुजानपुर में भाजपा और कांग्रेस का एक धड़ा राकेश ठाकुर को आजाद लड़वाने को बना रहा दबावडीसी व एसपी ने जुब्बल विस क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षणबड़सर में किसान मोर्चा की बूथ विजय संकल्प बैठक आयोजितहमीरपुर से अनुराग के खिलाफ कांग्रेस में सतपाल को उतारने की "राय ज्यादा "प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन पर पांच दिवसीय कार्यशाला आरम्भपीएम श्री आदर्श विद्यालय आनी का बोर्ड 10+2  रिजल्ट में जलवा बरकरार* 
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

राज्य रेडक्रॉस द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | August 04, 2023 06:50 PM
 
शिमला,
 
प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी शिमला द्वारा शिमला नर्सिंग कॉलेज चम्याणा में वृक्षारोपण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस शिमला के सहायक सचिव संजीव कुमार ने दी। 
उन्होंने बताया कि लेडी गवर्नर एवं अध्यक्ष, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस जानकी शुक्ला एवं (डॉ) साधना ठाकुर, सदस्य, राष्ट्रीय प्रबंधन समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा सबसे पहले चिनार का पौधा लगा कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 200 पौधों को रोपित किया गया, जिसमें चिनार के 10, हाइड्रेजिया के 100, दयार के 20, हैजिस के 20, साल के 30 व अन्य प्रजाति के पौधे शामिल है। उसके पश्चात् अध्यक्षा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया जिसमें शूराला, चम्याणा, शनान एवं भट्टाकुफ़र के स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस शिमला एवं शिमला नर्सिंग कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही गतिविधि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भूमि के दोहन को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा साथ ही साथ उनकी सही तरह से देखभाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान अस्पताल से आये 12 दंत चिकित्सकों के दल, दीन दयाल अस्पताल, शिमला से आए गायनोक्लोजिस्ट एवं चिकित्सक तथा (डॉ०) नेहा सूद, त्वचा विशेषज्ञ ने भाग लिया तथा उनके द्वारा स्थानीय लोगों सहित शिमला नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुराला के छात्र- छात्राओं की निशुल्क जांच की गई। मुख्य अतिथि द्वारा शिमला नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुराला के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता किट भी प्रदान की गई।
मोहित सूद, प्रबंध निदेशक शिमला नर्सिंग कॉलेज शुराला ने लेडी गवर्नर एवं अध्यक्ष अस्पताल कल्याण अनुभाग जानकी शुक्ला, श्रीमती (डॉ) साधना ठाकुर, सदस्य, राष्ट्रीय प्रबंधन समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली, राज्य रेडक्रॉस से आये प्रतिनिधियों, एवं सदस्यों, वन विभाग से आये कर्मचारियों, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल एवं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से आये चिकित्सकों के दलों का धन्यवाद किया।

शिमला, 04 जुलाई - 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
निरंकारी एकता दिवस में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल  ने किया रक्तदान राजकीय  प्राथमिक पाठशाला महालियत में चिकित्सा शिविर आयोजित अच्छे  स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है वैसे ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है-ओम कांत ठाकुर कराणा में 53 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जाँच आयुष  हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित रिज मैदान पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन टौणी देवी में डायरिया : शिवरात्रि, व्रत, भंडारे या फिर जल शक्ति विभाग का दूषित पेयजल , जांच टीम ने जुटाए फैक्ट्स 12 पंचायतों के 27 गांवों के सैंकड़ों लोग उल्टी दस्त रोग से ग्रसित आनी में  80 बूथ पर 3030 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा ने  जाबो में 96 ग्रामीणों का किया हेल्थ चेक अप टौणी देवी में विद्युत विभाग ने कचरा लगाया ठिकाने
-
-
Total Visitor : 1,64,87,509
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy