Sunday, April 28, 2024
Follow us on
-
हिमाचल

जिला शिमला के निवासियों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | March 26, 2024 06:51 PM

शिमला,

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने जिला शिमला के निवासियों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक एक बार भी इसे अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें अपने पहचान और पते का प्रमाण देकर अपना आधार अपडेट करवाना चाहिए ताकि आधार सत्यापन में कोई असुविधा न हो। निवासी यह सुविधा आधार केंद्रों पर प्राप्त कर सकते हैं या स्वयं ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ यूआईडीएआई की ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से भी उठाया जा सकता है और यह सुविधा 14 जून, 2024 तक निःशुल्क है।

उन्होंने निवासियों से अपने छः माह के बच्चों का नामांकन तुरंत कराने की अपील की तथा 5 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आगाह किया कि यदि आधार धारक द्वारा ऐसी आयु प्राप्त करने के 2 वर्ष के भीतर बायोमेट्रिक्स को अपडेट नहीं किया जाता है, तो आधार निष्क्रिय हो सकता है। 5 से 7 एवं 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों का अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अपडेशन निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं जैसे कि राशन वितरण, आयुष्मान कार्ड, ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पंजीकरण एवं आयकर रिटर्न आदि में आधार के बहुआयामी प्रयोगों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए उन्होंने आधार में अपने मोबाईल नंबर को अंकित कराने का भी सुझाव दिया।

इस अवसर पर उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, जिला नियंत्रक खाद्य  नागरिक आपूर्ति पूर्ण चंद ठाकुर, आधार से प्रतिनिधि विजय सिंह, ई-जिला प्रबंधक अखिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी कांग्रेस पार्टी : पठानिया जिला हमीरपुर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे कुल 532 मतदान केंद्र: अमरजीत सिंह स्वीप टीम ने खाहली मतदान केन्द्र में जगाई मतदान की अलख विपक्ष की भूमिका में है कांग्रेस सरकार : डॉ राजीव बिंदल भरमौर में मतदान अधिकारियों के लिए चुनावी रिहर्सल प्रक्रिया संपन्न कुल्लू कान्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जाँच शिविर का आयोजन बैग फ्री डे के दौरान बच्चों ने सीखा जल सरंक्षण और वेस्ट मैनेजमैंट का पाठ - कंचनबाला 7 से 10 मई तक आयोजित होगा आनी मेला विद्यार्थियों के नुक्कड़ नाटक को देखने अचानक मंडी के चौहाटा बाजार पहुंचे डीसी मंडी केलांग में विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 
-
-
Total Visitor : 1,64,77,017
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy