कला अध्यापकों के खाली पड़े 1500 पद भरने की सरकार से मांग
भूख हड़ताल और अनशन की चेतावनी।
शिमला,
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार कला अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने शिमला विधानसभा का घेराव कर कला अध्यापकों के प्रदेश में खाली पड़े 1500 से अधिक पदों को भरने की मांग की है।साथ ही भर्ती न करने पर भूख हड़ताल और अनशन की चेतावनी भी सरकार को दी है।
बेरोजगार कला अध्यापक संघ के अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पिछले 3 साल से भाजपा सरकार प्रदेश में कला अध्यापकों की भर्ती नहीं कर रही है। इस बार भी बजट में कला अध्यापकों के पदों को भरने को लेकर सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है। प्रदेश में लगभग 5000 बेरोजगार कला अध्यापक हैं जो भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों को कला की पढ़ाई से वंचित रखा जा रहा है।ऐसे में बेरोजगार कला अध्यापकों को रोजी-रोटी कमाने के लिए जूझना पड़ रहा है और परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।सरकार ने अगर बेरोजगार कला अध्यापकों के पदों को भरने को जल्द निर्णय नहीं लिया तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।