ट्रांसपोर्ट सोसायटी सदस्य पवन की सदस्यता सहायक रजिस्ट्रार ने की बर्खास्त
शिमला ,
द विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी की प्रबंधन समिति के सदस्य पवन कुमार की सदस्यता को सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं ने बर्खास्त कर दिया है। पवन कुमार पर सभा के ही एक सदस्य ने न्यायालय द्वारा सजा घोषित किए जाने के बाद भी सहकारिता नियमों को दरकिनार कर प्रबंधन समिति का चुनाव लड़कर सदस्य बनने के आरोप लगाए थे। सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं राकेश कुमार ने इन आरोपों को सही पाया और तत्काल प्रभाव से उसकी सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है। उधर प्रबंधन समिति पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के चलते सहायक रजिस्ट्रार ने रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं को वर्ष 2015-16 से लेकर अब तक सभा का विशेष आडिट करवाने को कहा है। सदस्य का आरोप था कि प्रबंधन समिति का चुनाव ऐसा व्यक्ति नहीं लड़ सकता, जिसे न्यायालय द्वारा दंडित किया गया हो, लेकिन यहां नियमों को दरकिनार किया गया और उक्त व्यक्ति प्रबंधन समिति का सदस्य भी बन गया। यही नहीं बल्कि सभा में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप भी लगे थे। जिस पर सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं राकेश कुमार ने इन दोनों आरोपों की जांच की। हालांकि वित्तीय अनियमितताओं के मामले में विभाग का यह तर्क रहा कि रिकार्ड सही से तैयार न होने के चलते इसका लेखाजोखा निकाल पाना संभव नहीं है। इसके लिए उन्होंने रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं को सभा का वर्ष 2015-16 से लेकर अब तक विशेष आडिट करवाने को कहा है, ताकि विशेष आडिट में सभा के तमाम खातों व रिकार्ड की सही से जांच हो सके। वहीं पवन कुमार की सदस्यता को चुनौती देने वाले मामले में जांच के दौरान सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं ने सही पाया और तत्काल प्रभाव से पवन कुमार की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है। सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं राकेश कुमार ने बताया कि पवन कुमार सहकारिता विभाग के नियमों के विपरीत चुनाव लड़कर प्रबंधन समिति के सदस्य बने थे। इसलिए उनकी सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है जबकि सभा का विशेष आडिट करवाने की संस्तुति रजिस्ट्रार से की गई है