आनी,
राज्य सरकार द्वारा चलाई गई व्यवस्यहिक शिक्षा के तहत अन्तराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में जिला स्तर के वोकेशनल विषयों के विद्यार्थियों की प्रतियोगितयों का आयोजन 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया गया । इन प्रतिस्पर्धा में सर्वप्रथम खण्ड स्तर के विद्यालयों की प्रतियोगिता हुई, खण्ड स्तर पर विजित प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रितियोगिता के लिए किया गया, जिला स्तर पर प्रितियोगिता का आयोजन 25 अक्टूबर को दशहरा ग्राउंड में किया गया । इस प्रतियोगिता में जिलाभर के 62 विद्यालयों के 559 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।जिसमें आदर्श विद्यालय के होनहारों ने रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान , मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान, प्रश्नोउतरी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान । स्किल बेस्ड प्रतियोगिता में आदर्श विद्यालय आनी का नाम जिला भर में अब्बल रहा । आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद ने वोकेशनल छात्रों को शुभाशीष दिया और अध्यापको नीरजा बौद्ध व सतीश खाची शुभकामना दी ।विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने विद्यालय के अध्यापकों व छात्रों के अच्छे परिणामों की सराहना की । विद्यालय परिवार से राजेश जिष्टु , गोविन्द ठाकुर,टेक चंद ,दविंदर ठाकुर बबिता ठाकुर, राजिंदर ठाकुर , तारा चंद नरेश ठाकुर आदि ने वोकेशनल छात्रों को बधाई संदेश दिया।