गुरुग्राम,
नोएडा प्राधिकरण के इंदिरा गांधी कला केंद्र ऑडीटोरियम में कल शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 'इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्र परिषद' द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ पुरा छात्र शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य शिक्षक दिवस पर दिल्ली और एनसीआर में शिक्षण कार्य करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एलुमनाई शिक्षकों को सम्मानित करना था ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस पद्मश्री से सम्मानित डॉ. दया प्रकाश सिन्हा और छत्तीसगढ़ के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस एस. एन. श्रीवास्तव तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूतपूर्व प्रोफेसर मातम्बर तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान करीब बीस शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गुरुग्राम से दीपशिखा श्रीवास्तव'दीप', नोएडा से राहुल सक्सेना, गाजियाबाद से डॉ. अनु त्रिपाठी, सुषमा श्रीवास्तव, आनंद खन्ना, अविनाश द्विवेदी, शिखा जलोटा, प्रवीण कुमार मिश्रा, अमरेश त्रिपाठी, आकांक्षा श्रीवास्तव, मधु गुप्ता, सी.बी.एल. श्रीवास्तव, जलज त्रिपाठी, नवीन चन्द्र सिंह आदि शिक्षक/ पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षकों को मोमेंटो, अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्र रहे रिटायर्ड आईएएस सुरेश कुमार सिंह (अध्यक्ष एयूएए) और एम. के. सेठ (उपाध्यक्ष एयूएए) और राजकुमार सचान (संस्थापक एयूएए) द्वारा लिखित पुस्तक भी बतौर उपहार शिक्षकों को दी गई।
इस दौरान सरस्वती वंदना इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलगीत और गुरु वंदना को त्यागराजन सेंटर ऑफ म्यूजिक एंड डांस नोएडा की तरफ से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन की तरफ से सुरेश कुमार सिंह (अध्यक्ष एयूएए) नवीन चंद्रा ( महासचिव, एयूएए) अमिताभ तिवारी ( सांस्कृतिक सचिव), आलोक सिन्हा ( प्रेस सचिव ) विकास शर्मा (कोषाध्यक्ष) विवेक मिश्रा ( उप सचिव ) और संजय मिश्रा (सदस्य) मौजूद रहे।