शिमला,
कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले ही चौपाल कांग्रेस में घमासान मच गया है. कांग्रेस के टिकट पर चोपाल से दो बार चुनाव हार चुके सुभाष मंगलेट ने हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने चौपाल से चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है. इससे इतना तो , पोस्ट हो गया है कि सुभाष मगलेट की जगह किमटा को चौपाल से टिकट मिल रही है.
फेसबुक पर ये लिखा है सुभाष मंगलेट ने “फिक्र ना करें चुनाव लड़ने आ रहा हूं चौपाल की जनता का टिकट ला रहा हूं 2022 में विधानसभा जा रहा हूं सत्यमेव जयते कांग्रेस बीजेपी वालों से बैर नहीं राजीव शुक्ला तेरी खैर नहीं”
जय शिवलौती महाराज
आपका अपना
सुभाष मंगलेट