रांची,
बरनवाल महिला समिति रांँची की ओर से महिला दिवस कार्यक्रम वीणा बरनवाल जी की अध्यक्षता में सरदार पटेल पार्क हरमू में सम्पन्न हुआ, संगठन की संरक्षिका दीपा चौधरी, सुमन बरनवाल, खुशबू बरनवाल,दिप्ती बरनवाल ने महाराजा अहिबरन जी महाराज पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कीं।कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र और राष्ट्र गान, महामृत्युंजय मंत्र के साथ किया गया।
नव वर्ष और नवरात्रि के आगमन पर अध्यक्षा वीणा बरनवाल जी ने इस कार्यक्रम को रखने का उद्देश्य ,“एक संगठित समाज ही एक सुंदर धर्म और राष्ट्र के प्रति जागरूक हो सकता है ।”
*भारतीय संस्कृति की एक झलक...अनेकता में एकता भारत की विशेषता* कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के परम्परागत शैली पर आधारित था।भारत माता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों के द्वारा हमारे देश का परम्परागत खेल खोखो हुआ, सबसे अच्छा कार्य करने वाली बहनों, बच्चों, और पूरे रांँची से आईं बहनों के बीच उपहार वितरण किया गया। संरक्षिका खुशबू बरनवाल ने सभी के आंँगन से विलुप्त हो रही तुलसी पौधा कर्मठ बहनों के बीच वितरित किया। सत्याकंचन जी ने मंच संचालन खूबसूरती के साथ किया। सभी ने दक्षिण भारतीय व्यंजन का आनंद लिया।
कार्यक्रम को सुंदर रूप दे रही बहनें कोषाध्यक्ष पुर्णिमा प्रसाद, सचिव प्रीति बाला, सह सचिव मधु बरनवाल,संगठन प्रभारी कंचन बरनवाल, सिंधु बरनवाल, सह सचिव नीलू कुमारी, अलका बरनवाल, शोभा बरनवाल, बबिता बरनवाल, गीता देवी , रजनी बरनवाल, रूपा बरनवाल सहित 150 लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।