आनी,
आनी के रानी बेहडा खेल मैदान में 20 फ़रवरी से 22 मार्च तक रॉयल क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। जिसमें 116 टीमों ने भाग लिया। 114 टीमों को हराकर दो टीमे बेहतरीन प्रदर्शन करके फाइनल मे पहुंची। पहले सेमीफाइनल मैच मे केडीसी आनी टीम को हराकर चैहनी बंजार टीम जीती। दूसरे सेमीफाइनल मे चिलागे निरमंड टीम् हार गई जबकि मोगड़ा शिमला टीम जीती। रॉयल कप का फाइनल मैच चेहनी बंजार और मोगड़ा शिमला टीम के मध्य खेला गया। रॉयल।क्रिकेट कप का फाइनल मैच मोगड़ा शिमला टीम ने जीता। रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 की विजेता मोगड़ा बॉयज शिमला टीम बनी। समापन समारोह मे लोकनृत्य नाटी कार्यक्रम मे महिला मंडल डुगा शगान ने सुंदर हिमाचली डांस किया। समापन समारोह के मुख्यतिथि बीड़ीसी चैयरमेन निरमण्ड दलीप ठाकुर शामिल हुए। मुख्यतिथि का स्वागत यूथ क्लब के अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने टोपी मफलर व बैच पहनाकर किया। विशेष अतिथि सूर्य ट्रेडर्ज के प्रबंधक सूर्य शर्मा शामिल हुए। मुख्यतिथि दलीप ठाकुर ने सभी विजेताओ को बधाई दी। समापन अवसर पर बार एसोसिशन अध्यक्ष एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा ने विजेता टीम मोगड़ा बॉयज शिमला और उपविजेता चेहनी बॉयज बंजार टीम को ट्रेक सुट दिए। स्वतंत्र कुमार शर्मा ने सम्बोधन मे कहा की आज के युवा खेलों मे आगे बढ़ रहे है। गांव के हर युवा मे क्रिकेट का जूनून बना हुआ है। एडवोकेट स्वतंत्र कुमार ने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब को 22 हजार रुपये की राशि भेंट की। मस्त बॉयज मोगड़ा टीम ने चेहनी बॉयज बंजार टीम को हराकर जीता। रॉयल क्रिकेट कप फाइनल मैच मे पहले खेलते हुए मस्त बॉयज मोगड़ा टीम ने 10 ओवरो मे 7 विकटो पर 104 रन बनाये जबकि चेहनी बॉयज बंजार टीम 59 रन पर ही आल आउट हो गई। इस तरह फाइनल मैच मस्त बॉयज मोगड़ा शिमला टीम ने 45 रनो से जीत लिया और रॉयल कप अपने नाम किया। समापन अवसर पर जेपी बैंड एन्ड सिंगर ग्रुप ने फिल्मी और हिमाचली गीत प्रस्तुत कर खूब धूम मचाई। इस अवसर पर मुख्यतिथि दलीप ठाकुर व एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा के साथ अभिशेख आज़ाद,रूपेंद्र ठाकुर,सुनील ठाकुर,यशपाल,क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर,विजय विजु,विकास गर्ग,नवनीत,संतोष,आदि सदस्य उपस्थित थे।
इनाम जितने बाले खिलाडी की सूची बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार मोगड़ा टीम के कुश को दिया गया।जबकि टूर्नामेंट आफ दी सीरीज चेहनी बंजार टीम के खिलाडी विशाल को मिला । इसी प्रकार बेस्ट टीम आफ टूर्नामेंट का पुरस्कार केडीसी आनी टीम को मिला।