चौपाल,
हिमाचल प्रदेश के इन खिलाड़ियों का चयन 14th ड्रॉप रो वॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 7 जनवरी तक बिहार राज्य के पटना में होने जा रही है इस प्रतियोगिता में हिमाचल के यह चयनित खिलाड़ी अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे ड्रॉप रो बॉल एक भारतीय आधुनिक खेल है जो अपनी ख्याति पूरे हिमाचल प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र में बन चुका है अपनी माटी अपना खेल आओ खेले ड्रॉप रो बॉल संघ हिमाचल प्रदेश के द्वारा संचालित यह खेल ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल में अपनी प्रतिभा को निखारने का शुभ अवसर प्रदान कर रहा है युवाओं को नशे से बचाव और आधुनिक खेल ड्रॉप रो वॉल खिलाओ यह खेल कम खर्चीला और छोटे मैदान में खेले जाने वाला भारत की मिट्टी का अपना स्वदेशी खेल है ड्रप्ररो बाल संघ हिमाचल प्रदेश के द्वारा संचालित यह खेल ग्रामीण युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सुअवसर प्रदान करके उनकी उनकी प्रतिभाओं को निखारने का और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए प्रेषित कर रहा है