Sunday, September 08, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
हौसलों की उड़ान भरेंगे  बागा सराहन के दो भाई बहन, बहन बनेंगी डॉक्टर तो भाई बनेगा इंजीनियर,बड़ी बहन भी डॉक्टर।स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा 14 सितम्बर से 01 अक्तूबर तक आयोजितखेल में दक्षता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें युवा - डॉ. शांडिलआनी कॉलेज में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर आयोजितशानन जल विद्युत परियोजना के लिए सर्वोच्च न्यायालय का रुख करेगी सरकारः मुख्यमंत्री  निथर बाजार में ड्रेन बनाने का काम जोरों पर सड़कों में पानी इकट्ठा होने से लोगों को हो रही परेशानीपंचकर्म टेक्नीशियन कोर्स परीक्षा परिणाम में अमन ठाकुर रहा प्रथमशिमला में मात्र एक रुपए वेतन पर फिर सेवाएं देंगे सेवानिवृत्त तहसीलदार H L घेजटा
-
खेल

आईटीआई चंबा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | April 29, 2023 05:02 PM
 
 
विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
 
चंबा, 
 
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में 16वें जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को और बेहतर करने का अवसर प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल संबंधी गतिविधियां भी विद्यार्थी को शारीरिक तौर पर मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियों से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का भी अनुसरण होता है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।
समारोह में विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
 
इस दौरान अमित मेहरा ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया ।
 
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने एडीएम को शॉल, टोपी व चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया । 
 
उल्लेखनीय है कि पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला भर के 10 सरकारी व 5 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
 
इस अवसर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, अध्यक्ष जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन राहुल राठौर, सुषमा कुमारी सहित विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
 
यह रहे विजेता
 
कबड्डी प्रतियोगिता में बट्ट प्राइवेट आईटीआई बौंखरी मोड़ विजेता रही जबकि चंबा मिलेनियम प्राइवेट आईटीआई सरू उपविजेता रही।
 
खो-खो खेल प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विजेता जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलूणी उपविजेता रहा।
 
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विजेता जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी उपविजेता रहा। 
 
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा विजेता जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा उपविजेता रहा। 
 
बैडमिंटन प्रतियोगिता में गुरु तेग बहादुर प्राइवेट आईटीआई बालू विजेता और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा उपविजेता रहा।
 
मार्च पास्ट में चंबा मिलेनियम प्राइवेट आईटीआई सरू प्रथम और दूसरे स्थान पर मां ज्वाला प्राइवेट आईटीआई भद्रम तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी व चंबा तीसरे स्थान पर रहे।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और खेल खबरें
रामपुर छात्रा स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन  ,नरेन स्कूल वॉली बाल में चेम्पियन तो तकलेच स्कूल ने कबड्डी में मारी बाजी रोहित ठाकुर ने की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से दूर रखने में निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका- संजय अवस्थी श्वाड स्कूल में  छात्रा  वर्ग की  आयोजित अंडर-19  खेलकूद प्रतियोगिता  संपन्न मडावग में होने जा रहा है 17, 18,19 अक्टूबर को मडावग फेस्टिवल । श्वाड स्कूल में  छात्रा  वर्ग की अंडर-19  खेलकूद प्रतियोगिताओं  शुरू टौणी देवी में तीन दिवसीय बास्केस्टबाल प्रतियोगिता शुरू  स्वीप अभियान के तहत पुलिस ग्राउंड चंबा में क्रिकेट मैच का आयोजन।  एसजेवीएन के 37वें स्थापना दिवस के मोके पर रामपुर एचपीएस द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन मतदाता जागरूकता की दिशा में जिला प्रशासन चंबा की एक और पहल
-
-
Total Visitor : 1,67,38,552
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy