(नवादा )बिहार,
बिहार के नवादा जिला में आज कल शरारती तत्व कुछ ज्यादा ही सक्रिय है उसका जीता जागता उदाहरण बिहार के नवादा जिला के मोहल्ला प्रसाद बीघा में देखने को मिला जिसमें 10 से 12 सरारती तत्वों ने महेश प्रसाद के मकान को बिल्कुल ध्वस्त कर दिया। जी हां मामला कुछ इस तरह है कि कुछ शरारती लोग जेसीबी लेकर आए और महेश प्रसाद के मकान को बिल्कुल धराशाई कर दिया महेश प्रसाद बताते हैं कि यह मकान उन्हे तोहफे के तौर पर मिला था जिस पर 14 जुलाई की रात्रि 10:00 से 11:00 के बीच कुछ अपराधी किस्म के लोगों को सांठगांठ कर सुजीत कुमार ,सुभाष प्रसाद और सुबोध कुमार ने शरारती लोगों को इकट्ठा किया और जेसीबी लेकर हमारे मकान को गिराया उसके बाद घर में रखा हुआ सामान भी चुरा कर ले गए। महेश प्रसाद बताते हैं कि प्रसाद मोहल्ले में मकान पुराना था लगभग 500000 के करीब उनको इसमें नुकसान हुआ है । महेश प्रसाद आगे बताते हैं कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि मकान की जगह पर दूसरे पक्ष के लोग सामान गिरा रहे हैं जिससे कि वह कब्जा कर सकें। हिमालय अपडेट से बात करते हुए महेश प्रसाद के भतीजे अंकित ने बताया कि हमने पुलिस को एफ आई आर के लिए आग्रह किया लेकिन पुलिस मौके पर आई लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है और जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं अंकित कहते हैं कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई तो वह इस मामले में जिला अधिकारी से मिलेंगे। अंकित कहते हैं उन्हें शक है कहीं पुलिस भी अपराधियों के साथ सांठगांठ ना कर बैठी हो।